SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 39
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २० ] पञ्चाध्यायी। [प्रथम आशङ्का-- अथ चेद्भिन्नो देशो भिन्ना देशाश्रिता विशेषाश्च । तेषामिह संयोगाद्व्यं दण्डीव दण्डयोगादा ॥४१॥ अर्थ-यदि देशको भिन्न समझा जाय और देशके आश्रित रहनेवाले विशेषोंको भिन्न समझा जाय, तथा उन सबके संयोगसे द्रव्य कहलाने लगे। जिस प्रकार पुरुष भिन्न है, दण्ड ( डंडा ) भिन्न है, दोनोंके संयोगसे दण्डी कहलाने लगता है तो उत्तरनैवं हि सर्वसङ्कर दोषत्वादा सुसिद्धदृष्टान्तात् । तत्कि चेतनयोगादचेतनं चेतनं न स्यात् ॥ ४२॥ अर्थ-उपर्युक्त आशंका ठीक नहीं है । देशको भिन्न और गुणोंको देशाश्रित भिन्न स्वीकार करनेसे सर्व संकर दोष आवेगा । यह बात सुघटित दृष्टान्त द्वारा प्रसिद्ध है । गुणोंको भिन्न माननेसे क्या चेतना गुणके सम्बन्धसे अचेतन पदार्थ चेतन ( जीव ) नहीं हो जायगा ? - भावार्थ-जब गुणोंको द्रव्यसे पृथक् स्वीकार किया जायगा, तो ऐसी अवस्थामें गुण स्वतन्त्र होकर कभी किसीसे और कभी किसीसे संबंधित हो सक्ते हैं । चेतना गुणको यदि जीवका गुण न मानकर एक स्वतन्त्र पदार्थ माना जाय तो वह जिस प्रकार जीवमें रहता है उसी प्रकार कभी अजीव-जड़ पदार्थमें भी रह जायगा । उस अवस्थामें अजीव भी जीव कहलाने लगेगा। फिर पदार्थाका नियम ही नहीं रह सकेगा, कोई पदार्थ किसी रूप हो जायगा, इसलिये द्रव्यसे गुणको भिन्न सत्तावाला मानना सर्वथा मिथ्या है। . अथवाअथवा विना विशेषैः प्रदेशसत्त्वं कथं प्रमीयेत । अपि चान्तरण देशैविशेषलक्ष्मावलक्ष्यते च कथम् ॥४३॥ अर्थ-दूसरी वात यह भी है कि विना गुणोंके द्रव्यके प्रदेशोंकी सत्ता ही नहीं जानी जा सक्ती अथवा विना प्रदेशोंके गुण भी नहीं जाने जा सक्ते । भावार्थ-गुण समूह ही प्रदेश हैं । विना समुदायके समुदायी नहीं रह सकता, और विना समुदायीके समुदाय नहीं रह सकता-दोनोंके विना एक भी नहीं रह सकता, अथवा शब्दान्तरमें ऐसा कहना चाहिये कि दोनों एक ही बात है। गुण, गुणीको भिन्न माननेमें दोप---- 'अथ चैतयोः पृथक्त्वे हठादहतोश्च मन्यमानेपि । ' 'कथमिवगुणगुणिभावः प्रमीयते सत्समानत्वात् ॥ ४४ ।। अर्थ-यदि हठ पूर्वक बिना किसी हेतुके गुण और गुणी भिन्न भिन्न . सत्तावाले ही Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001681
Book TitlePanchadhyayi Purvardha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMakkhanlal Shastri
PublisherGranthprakashan Karyalay Indore
Publication Year
Total Pages246
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Religion
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy