SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 58
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४१ (२) बिना विचारे न बोले । (३) शास्त्र के विरुद्ध न बोले । (४) सूत्रसिद्धान्तके पाठ छोटे करके न बोले । (५) किसीके साथ कलहकारी वचन न बोले । (६) विकथा न करे । स्त्रीकथा, भक्तकथा, देशकथा एवं राजकथा ये चारों विकथा कहलाती हैं । (७) किसीकी हँसी करनेवाला वचन न कहे । (८) सामायिकका सूत्रपाठ अशुद्ध न बोले । ( ९ ) अपेक्षारहित न बोले । (१०) गुनगुनाते हुए न बोले । प्रश्न – कायाके बारह दोषों को दूर करनेके लिये क्या करना चाहिये ? उत्तर -- (१) पाँवपर पाँव चढ़ाकर न बैठे । (२) डगमगाते आसनपर न बैठे अथवा जहाँसे उठना पड़े ऐसे आसनपर न बैठे । (३) चारों तरफ दृष्टि फिराकर देखता न रहे । (४) घरके कार्य अथवा व्यापार-व्यवहारसे सम्बन्धित बातका संज्ञासे इशारा न करे । (५) दीवार अथवा खम्भे का सहारा न ले । (६) हाथ-पैरों को समेटता - फैलाता न रहे । (७) आलस्य से शरीरको न मरोड़े । (८) हाथ-पैरकी अँगुलियोंको न चटकाए । (९) शरीर के ऊपर से मैल न उतारे । (१०) आलसी की तरह बैठा न रहे । (११) ऊँघे नहीं । (१२) वस्त्रोंको न सिकोड़े । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy