________________
३६४
सव्व-समग्र । लोअ-प्राणो। अजिय-संति-पायया-पूज्य श्रीहिय-कल्याण, हित । मूल- अजितनाथ और श्रीशान्तिनाथ। पावय-प्राप्त करानेवाले. हुतु-हा ।
मे-मुझे। मार्ग दिखानेवाले।
सिब-सुहाण-मोक्ष सुखके । संथुआ-अच्छी प्रकार स्तुत । दायया-देनेवाले ।
अर्थ-सङ्कलना--
जो छत्र, चँवर, पताका, स्तम्भ, यव, श्रेष्ठ ध्वज, मकर (घड़ियाल), अश्व, श्रीवत्स, द्वीप, समुद्र, मन्दर पर्वत और ऐरावत हाथी आदिके शुभ लक्षणोंसे शोभित हो रहे हैं, जो स्वरूपसे सुन्दर, समभावमें स्थिर, दोष-रहित, गुण-श्रेष्ठ, बहुत तप करनेवाले, लक्ष्मीसे पूजित, ऋषियोंसे सेवित, तपके द्वारा सर्व पापोंको दूर करनेवाले और समग्र प्राणि-समहको हितका मार्ग दिखानेवाले हैं, वे अच्छी तरह स्तुत, पूज्य श्रीअजितनाथ और श्रीशान्तिनाथ मुझ मोक्षसुखके देनेवाले हों ।। ३३-३४-३५ ।।
मूल
( दूसरे विशेषकद्वारा उपसंहार ) एवं तव-बल-विउलं, थुयं मए अजिय-संति-जिण-जुअलं। ववगय-कम्म-रय-मलं, गई गयं सासयं विउलं॥३६/३५]
-गाहा ॥ . तं बहु-गुण-प्पसायं, मुक्ख-सुहेण परमेण अविसायं । नासेउ मे विसायं, कुणउ अपरिसाविअ-पसायं ॥३७॥[३६]
-~-गाहा ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org