SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 30
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रश्न-क्षमासमण किसे कहते हैं ? उत्तर-~जो समण क्षमा आदि दस प्रकारके यतिधर्मोंका पालन करता हो वह क्षमासमण कहाता है। प्रश्न-समण किसे कहते हैं ? उत्तर-जो साधु सभी जीवोंके साथ समभावसे वर्तन करे, वह समण कहाता है। प्रश्न-श्रमण किसे कहते हैं ? उत्तर-जो साधु पाँच इन्द्रियोंको वशमें रखनेके लिये श्रम करे, वह श्रमण कहाता है । अथवा जो साधु आत्मशुद्धिके लिये श्रम अर्थात् तपश्चर्या करे, वह श्रमण कहाता है । प्रश्न-यतिधर्मके दस प्रकार कौनसे हैं ? उत्तर-(१) क्षमा रखना, (२) मृदुता रखना, (३) सरलता रखना, (४) पवित्रता रखना, (५) सत्य बोलना, (६) संयमका पालन करना, (७) तप करना, (८) त्यागवृत्ति रखना, (९) अपने पास रुपये-पैसे आदि नहीं रखना और (१०) ब्रह्मचर्यका पालन करना। प्रश्न-पञ्चाङ्ग-प्रणिपात किसे कहते हैं ? । उत्तर-दो हाथ, दोनों घुटने और मस्तक इन पाँचों अङ्गोंको संकुचित करके जो प्रणाम किया जाय उसे पञ्चाङ्ग-प्रणिपात कहते हैं । थोभवन्दन करते समय ऐसा हो प्रणिपात किया जाता है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy