________________
२५३ सूत्र-परिचय-- इस सूत्रसे पोषध लिया जाता है ।
पोषध प्रश्न-पोषध क्या है ? उत्तर-एक प्रकारका शिक्षाव्रत । श्रावकके बारह व्रतोंमें इसका क्रम ___ ग्यारहवाँ है ? प्रश्न-पोषधका अर्थ क्या है ? उत्तर-धर्मका पोषण करे, धर्मकी पुष्टि करे, वह पोषध । श्रीहरिभद्रसूरिने
दसवें पञ्चाशकमें कहा है कि 'जो कुशल धर्मका पोषण करता है जिसमें श्रीजिनेश्वर देवोंद्वारा कथित आहार-त्याग आदिका
विधि-पूर्वक अनुष्ठान किया जाय वह पोषध ।' प्रश्न-पोषध कितने प्रकारका है ? उत्तर-चार प्रकारका । आहार-पोषध, शरीरसत्कार-पोषध, ब्रह्मचर्य
पोषध और अव्यापार-पोषध । प्रश्न-आहार-पोषध किसे कहते हैं ? उत्तर-उपवास आदि तप करना, उसे आहार-पोषध कहते हैं । प्रश्न-शरीरसत्कार-पोषध किसे कहते हैं ? उत्तर-स्नान, उद्वर्तन ( पीठी अथवा अन्य उबटन लगाना ), विलेपन,
पुष्प, गन्ध, विशिष्ट वस्त्र और आभरणादिसे शरीरका सत्कार
करनेका त्याग करना, उसे शरीरसत्कार-पोषध कहते हैं। प्रश्न --ब्रह्मचर्य-पोषध किसे कहते हैं ? उत्तर-ब्रह्मचर्यका पालन करना, उसे ब्रह्मचर्य-पोषध कहते हैं। प्रश्न-अव्यापार-पोषध किसे कहते हैं ?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org