________________
(६) पूर्वकालमें स्त्रीके साथ जो क्रीडा की हो, उसका स्मरण न करे। (७) मादक आहार-पानी उपयोगमें न ले । (८) प्रमाणसे अधिक आहार न करे। पुरुषके आहारका प्रमाण ३२ __ कवल (ग्रास ) है।
(९) शरीरका शृंगार नहीं करे। प्रश्न-और अन्य लक्षण क्या हैं ? उत्तर-सद्गुरु चार प्रकारके कषायोंका सेवन न करे । जैसे कि:- ..
(१) क्रोध न करे। (२) मान न रखे। (३) माया ( कपट ) का सेवन न करे ।
(४) लोभ-लोलुप न बने। प्रश्न-और अन्य लक्षण क्या हैं ? उत्तर-सद्गुरु पाँच महाव्रतोंका यथार्थरीतिसे पालन करे । जैसे कि:
(१) मन, वचन,कायसे किसी प्राणीको हिंसा न करे । (२) मन, वचन, कायसे असत्य न बोले । (३) मन, वचन, कायसे अदत्त न लेवे । (४) मन, वचन, कायसे मैथुन-सेवन न करे ।
(५) मन, वचन, कायसे परिग्रह न रखे। प्रश्न-और अन्य लक्षण क्या हैं ? उत्तर-सद्गुरु पाँच प्रकारके आचारोंका पालन करे । जैसे किः
(१) ज्ञानाचारका पालन करे । (२) दर्शनाचारका पालन करे।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org