________________
गुरु प्रश्न-गुरु किसे कहते हैं ? उत्तर-जो अज्ञानको दूर करे उसे गुरु कहते हैं । प्रश्न-गुरुके कितने प्रकार हैं ? उत्तर-गुरुके दो प्रकार हैं, सद्गुरु और कुगुरु । प्रश्न-सद्गुरु किसे कहते हैं ? उत्तर-जो स्वयं तिरे और अन्योंको तिराए उसे सद्गुरु कहते हैं । प्रश्न-कृगुरु किसे कहते हैं ? उत्तर-जो स्वयं डूबे और दूसरोंको भी डुबोए उसे कुगुरु कहते हैं । प्रश्न-सद्गुरुके लक्षण क्या है ? उत्तर-सद्गुरु स्पर्शनेन्द्रिय ( चर्म ), रसनेन्द्रिय ( जिह्वा ), घ्राणेन्द्रिय
( नासिका ), चक्षुरिन्द्रिय ( नेत्र ) और श्रोत्रेन्द्रिय (कर्ण) इन पाँच
इन्द्रियोंके विषयोंको वशमें रखनेवाले होते हैं । प्रश्न-और अन्य लक्षण क्या हैं ? उत्तर-सद्गुरु नौ नियम-पूर्वक ब्रह्मचर्य का शुद्ध पालन करे। जैसे कि:
(१) स्त्री, पशु और नपुंसकसे रहित स्थानमें रहे । (२) स्त्रीसम्बन्धी बातें न करे। (३) स्त्री जिस आसनपर बैठी हो उस आसनपर दो घटिका (घड़ी),
तक न बैठे। (४) स्त्रियोंके अङ्गोपाङ्गोंको आसक्ति-पूर्वक न देखे । (५) दीवारको आडमें स्त्री-पुरुषका जोड़ा रहता हो ऐसे स्थानपर
न रहे।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org