SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 221
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २०४ प्रश्न--शान्तिस्तवका पाठ करनेसे कौनसे भय दूर होते हैं ? उत्तर-शान्ति-स्तवका पाठ करनेसे नीचे लिखे भय दूर होते हैं : (१) जलका भय ( अतिवृष्टि बाढ़ आदि )। (२) अग्निका भय। (३) विषका भय । (४) सर्पका भय । (५) दुष्टग्रहका भय । (६) राजका भय । (७) रोगका भय । (८) युद्धका भय, ( लड़ाई-झगड़ा, आक्रमण आदिका भय )। प्रश्न-शान्ति-स्तवका पाठ करनेसे कौनसे उपद्रव शान्त होते हैं । उत्तर-शान्ति-स्तवका पाठ करनेसे नीचे लिखे उपद्रव शान्त होते हैं : " (१) राक्षसका उपद्रव । (२) शत्रुसमूहका उपद्रव । (३) महामारी ( प्लेग ) का उपद्रव । (४) चोरका उपद्रव । (५) ईतिसंज्ञक-उपद्रव, (१) अतिवृष्टि होना, (२) बिलकुल वृष्टि न होना, (३) चूहोंकी वृद्धि होना, (४) पतंगे आदिका आधिक्य होना, (५) शुकोंको बहुलता, (६) अपने राज्य-मण्डलमें आक्रमण होना और (७) शत्रु-सैन्यकी चढ़ाई, ये सात ईतिसंज्ञक उपद्रव हैं।) (६) हिंसक ( शिकारी ) पशुओंका उपद्रव । (७) भूत-पिशाचका उपद्रव । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy