SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 140
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२३ द्वेषसे, जो (अशुभ-कर्म) बँधा हो, उसकी मैं निन्दा करता हूँ, उसकी मैं ग करता हूँ ॥ ४ ॥ * मूल --- आगमणे निग्गमणे, ठाणे चकमणे अणाभोगे । अभिओगे अ निओगे, पक्किमे देसिअं सव्वं ॥ ५ ॥ शब्दार्थ आगमणे-आने में | निग्गमणे-जाने में । ठाणे - एक स्थानपर खड़े रहने में ! चकमणे - वारंवार चलने में अथवा इधर उधर फिरने में । अणाभोगे - अनुपयोग में, उपयोग न होनेसे । अभिओगे - अभिग्रहसे, होनेसे । अ- और । Jain Education International निओगे - नौकरी-आदिके कारण । पक्किमे देसिअं सव्वं - पूर्ववत् ० अर्थ- सङ्कलना उपयोग नहीं रहने से, दबाव होनेसे अथवा नौकरी-आदिके कारण आने में, जानेमें, एक स्थान पर खड़े रहने में और बारंबार चलने में अथवा इधर उधर फिरने में दिवस सम्बन्धी जो ( अशुभ कर्म) बँधे हों, उन सबसे मैं निवृत्त होता हूँ ॥ ५ ॥ दबाव इन्द्रिय, कषाय, योग तथा विभागों के लिये देखो, प्रबोधटीका भाग योग उपलक्षणसे लिये जाते हैं । राग-द्वेषके प्रशस्त और अप्रशस्त २, पृ. १८२ । यहाँ तीन For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy