SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 113
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तर --जैसे अनेक दीपकोंका प्रकाश एक कमरेमें एक साथ रह सकता है, वैसे ही अनन्त आत्माएँ सिद्धशिलामें एक साथ रह सकती हैं। २४ वेयावच्चगर-सुत्तं [ 'वेयावच्चगराणं'-सूत्र] वेयावच्चगराणं संतिगराणं सम्मदिहि-समाहिगराणं करेमि काउस्सग्गं । [अन्नत्थ० इत्यादि] शब्दार्थवेयावच्चगराणं-वैयावृत्त्य करने- । सम्मद्दिट्ठि-समाहिगराणं सम्यग्दृष्टियोंके लिए समाधि वालोंके निमित्तसे। उत्पन्न करनेवालोंके निमित्तसे । संतिगराणं-उपद्रवों अथवा उप- करेमि काउस्सग्गं-मैं कायोत्सर्ग सर्गोको शान्ति करनेवालोंके करता हूँ। [ अन्नत्थ० इत्यादि - अन्नत्थ० निमित्तसे। आदि पद-पूर्वक ।] अर्थ-सङ्कलना___ वैयावृत्त्य करनेवालोंके निमित्तसे, उपद्रवों अथवा उपसर्गोंकी शान्ति करनेवालोंके निमित्तसे और सम्यग्दृ ष्टियोंके लिए समाधि उत्पन्न करनेवालोंके निमित्तसे मैं कायोत्सर्ग करता हूँ। सूत्र-परिचय गह सूत्र वैयावृत्त्य करनेवाले देवोंका कायोत्सर्ग करनेके लिए बोला जाता है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001521
Book TitlePanchpratikramansutra tatha Navsmaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Sahitya Vikas Mandal Vileparle Mumbai
PublisherJain Sahitya Vikas Mandal
Publication Year
Total Pages642
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, Worship, religion, & Paryushan
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy