SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 62
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५. प्रयोग 1. वर्तमान कृदंत प्रथमा एकवचन का रूप क्रियातिपत्त्यर्थ प्रयुक्त होता है : 'जइ भग्गा घरु एंतु' (351): 'यदि भागकर घर आता'; 'जइ ससि छोल्लिज्जंतु, तो मुह-कमलि सरिसिम लहंतु (395) : 'यदि चन्द्र को छिला गया होता तो मुखकमल के साथ समानता प्राप्त करता ।' वर्तमान कृदंत का ऐसा अर्थ प्राकृत-युग से ही विकसित हो चूका था । हेमचन्द्र ने प्राकृत विभाग में (सूत्र 8.3.180) इसका उल्लेख किया है। आधुनिक हिन्दी, गुजराती आदि में यह प्रयोग जीवंत है । 2. 'ण' प्रत्यय से सिद्ध क्रियारूप हेत्वर्थ कृदंत के अर्थ में प्रयुक्त होता है । एच्छण 353, करण 441.1. 3. 'व' प्रत्यय से सिद्ध विध्यर्थ कृदंत हेत्वर्य कृदंत के रूप में प्रयुक्त होते हैं । देवं 441.1. विभक्तिप्रयोग : 4. तृतीया : निरपेक्ष (absolute) रचना में : ‘पुत्तें जाएं कवणु गुणु' (395.6) : 'पुत्र जन्म से क्या लाभ ?' 'पुत्ते मुएण कवणु अवगुणु' (395 6): 'पुत्र के मृत्यु से क्या हानि?' 'पिएँ दिनें सुहन्छडी होई' (443.2) : 'प्रिय को देखने से जी जुड़ाता है ।' 5. चतुर्थी/षष्ठी । (1) निरपेक्ष रचना में : 'पिअहों परोक्खहों निद्दडी केव (417.1) : 'प्रियतम के आँख से दूर होने पर निद्रा कैसी ?' (2) वर्तमान कृदंतवाली निरपेक्ष रचना में : 'पिअ जोअंतिहे मुह-कमलु' (332.2): 'प्रियतम का मुख-कमल देखने पर ।' Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001465
Book TitleApbhramsa Vyakarana Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorH C Bhayani
PublisherKalikal Sarvagya Shri Hemchandracharya Navam Janmashatabdi Smruti Sanskar Shikshannidhi Ahmedabad
Publication Year1993
Total Pages262
LanguageApbhramsa, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Grammar
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy