SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ के. आर. चन्द्र पिशल महोदय के कथनानुसार भी यही फलित होता है कि -एण प्राचीन प्रत्यय है और –एणं उत्तरकालीन है । उनका कहना है कि (363) मागधी, शौरसेनी, पैशाची, चूलिका पैशाची और जैन शौरसेनी मे सिर्फ -एण (तृ. ए. व.) प्रत्यय मिलता है जबकि महाराष्टी, जैन महाराष्ट्री और अर्धमागधी * में -एण और -एण' दोनों प्रत्यय मिलते हैं । वसुदेवहिंडी और पउमचरियं महाराष्ट्री प्राकृत की प्राचीन जैन रचानाएँ हैं अतः उनमें प्रयुक्त इन विभक्ति प्रत्ययों की क्या स्थिति है यह जानना उपयोगी होगा । वसुदेवहिंडी .. यह एक गद्यात्मक रचना है जिसमें मात्राओं के नियमन के. लिए अनुस्वार के आगम या लोप की आवश्यकता नहीं रहती । इस रचना के प्रथम खण्ड के प्रथम अंश के 1-16 पृष्ठों (400 श्लोक-प्रमाण) का विश्लेषण इस प्रकार है । 1. नपु. प्र. द्वि. ब. व. का बहु प्रचलित विभक्ति प्रत्यय -आणि है। सिर्फ चार-पाँच प्रतिशत -आई मिलता है, उदाहरणफलाणि 2.22 , ताणि 3 25 , दिट्ठाणि ।1.8 , वंजणाणि 14 22, जुद्राणि 16 2., एवं एयाई 3 25, सधणाई 119 2. तृतीया ए. व. (पु. नपु. अकारान्त) का चालू प्रत्यय -एण है, कभी कभी लगभग 10 से 12 प्रतिशत –एणं पाया * इसमें प्राचीन और उत्तरकालीन दोनों प्रकार की अर्धमागधी का समावेश हो। जाता है सिवाय कि पद्यात्मक अंशों में ऐसे प्रयोग जहाँ पर वृत्त-भग से बचने के लिए अनुस्वार-सहित या अनुस्वार-रहित प्रत्यय की आवश्यकता हो । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001436
Book TitleParamparagat Prakrit Vyakarana ki Samiksha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorK R Chandra
PublisherPrakrit Jain Vidya Vikas Fund Ahmedabad
Publication Year1995
Total Pages162
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Grammar
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy