SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 68
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अर्धमागधी में प्राचीन भाषाकीय तत्त्व प्रत्यय : - सि,-सी; - इं, –ई; - त्या, - इत्था; - उ, – ऊ; - स्सं, - अंसु और इंसु । इनके लिए देखिए पिशल (515 - 518 ) । पालि साहित्य और अशोक के शिलालेखों से भी इन प्रत्ययों की प्राचीनता सिद्ध होती है । अर्धमागधी साहित्य से उदाहरण : (1) अकासी ( आचा. 194314 ), रिक्कासि (आचा. 1.9.1.257अहेसि ( आचा. 1.9.1.298) । पकासी, णासी (इसिंभासियाई, 31 प्र. 69.10) (2) अचारी ( आचा. 1.9.3.294 ); भुवि (इसिभा 31 63.2 इत्यादि से ] । ४५ 69.18 ) [ तुलना कीजिए सुत्तनिपात के अभिरमिं ( 3 ) ' इत्था' एक बहु प्रचलित प्रत्यय है । कुव्वित्था ( आचा. 194.321 ), एसित्था ( आचा. 318) V (4) आहु (आहु:) आचा. सूत्र अभू (अभूत् ) उत्तरा (पिशल 516 ), अक्खू (आचा, सूत्र 88,151, 152 ) 1 140, सूत्रकृ. 1.2 17,20) अदक्खु, अदक्खू, अद्दक्खु, (5) अकस्सिं ( आचा. सूत्र, 4, पिशल 516 ), पुच्छिरस' हं Jain Education International ( सूत्रकृ. 1.5.1 ) ( 6 ) आहंसु (सूत्रकृ. 1.4, 1.28), अभविंसु (सूत्रकृ. 1.15.25 ), हिंसिसु ( आचा. सूत्र 52,256,295 ), लूसिंस, णिवर्तिसु, विहरिसु ( आचा, सूत्र 295,297 ) । (थ) विधिलिंग के लिए प्राचीन प्रत्ययोंवाले प्रयोग - - ज्ज, – ज्जा, – इज और इज्जा विधिलिंग के लिए प्राकृत के चालू . प्रत्यय हैं परंतु अर्धमागधी के प्राचीन अंशों में विधिलिंग के प्राचीन For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001435
Book TitlePrachin Ardhamagadhi ki Khoj me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorK R Chandra
PublisherPrakrit Jain Vidya Vikas Fund Ahmedabad
Publication Year1991
Total Pages136
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Literature, & Grammar
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy