SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 95
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७८ : महावीर : सिद्धान्त और उपदेश रूपाकारों में परिवर्तित होता रहता है । प्रस्तुत में मिट्टी को जो द्रव्य कहा है, वह सर्वसाधारण जिज्ञासुओं के परिबोध के लिए कहा गया है । • इतने विवेचन पर से अब यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि घड़े का एक स्वरूप विनाशी है और दूसरा अविनाशी । एक जन्म लेता है और नष्ट हो जाता है । दूसरा सदा सर्वदा बना रहता है, नित्य रहता है । अतएव अब हम अनेकांतवाद की दृष्टि से यों कह सकते हैं कि घड़ा अपने आकार को दृष्टि सेविनाशीरूप से अनित्य है और अपने मूल मिट्टी या परमाणु के रूप से - अविनाशीरूप से नित्य है । जैनदर्शन की भाषा में कहें तो यों कह सकते हैं कि घड़ा अपने पर्याय की दृष्टि से अनित्य है और द्रव्य की दृष्टि से नित्य है । इस प्रकार एक ही वस्तु में परस्पर विरोधी जैसे दीखने वाले नित्यता और अनित्यता के धर्मों को सिद्ध करने वाला सिद्धान्त ही अनेकान्तवाद है । उत्पत्ति, स्थिति एवं विनाश ● अच्छा, इसी विषय पर जरा और विचार कीजिए । जगत् के सव पदार्थ उत्पत्ति, स्थिति और विनाशइन तीन धर्मों से युक्त हैं । जैन दर्शन में इनके लिए क्रमशः उत्पाद, ध्रोथ्य और व्यय शब्दों का प्रयोग Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001422
Book TitleMahavira Siddhanta aur Updesh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1986
Total Pages172
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, Discourse, N000, & N005
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy