SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 134
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महावीर के उपदेश : ११ आत्मा को शरीर से पृथक जानकर भोग-लिप्त शरीर को धुन डालो। आत्मा अमूर्त है, इसलिए वह इन्द्रिय-प्राह्य नहीं है। अमूर्त होने के कारण ही आत्मा नित्य है। : २० : आत्मा और है, शरीर और है। स्वयं ही अविजित- असंयत आत्मा ही स्वयं का प्रधाम शत्रु हैं। यह शरीर नौका है, जीव - आत्मा उसका नाविक (मल्लाह) है और संसार समुद्र है। महर्षि इस देहरूपी नौका के द्वारा संसार - सागर को तैर जाते हैं। स्वरूप • वृष्टि से सब आत्माएँ एक (समान) हैं। आत्मा की दृष्टि से हाथी और कुथुआ दोनों में आत्मा एक समान है। जीव शाश्वत भी हैं, अशाश्वत भी। द्रव्य दृष्टि ( मूलस्वरूप ) से शाश्वत ( नित्य ) हैं तथा भावदृष्टि ( मनुष्यआदि पर्याय - दृष्टि ) से अशाश्वत ( अनित्य ) हैं । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001422
Book TitleMahavira Siddhanta aur Updesh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1986
Total Pages172
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, Discourse, N000, & N005
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy