________________
'छक्खंडांगमे बेयणाखंड [१, २, ५, ७. दोक्खेत्तपदेसा आदेसदो उक्कस्सं खेत्तं । एवं सेसेसु वि णेदव्वं । कालदो एगसमयं दतॄण दोसमया आदेसुक्कस्सं । एवं सेसेसु विणेदव्वं । भावदो एगगुणजुत्तं दळूण दुगुणजुत्तं दव्वमादेसुक्कस्सं । एवं सेसेसु वि णेदव्वं । भावुक्कस्सं दुविहं- आगम-णोआगमभावुक्कस्सभेदेण । तत्थ उक्कस्सपाहुडजाणगो उवजुत्तो आगमभावुक्कस्सं । णोआगमभावुक्कस्सं केवलणाणं । एत्थ ओघखेत्तुक्कस्सेण अहियारो, अप्पिदकम्मखेत्तसु उक्कस्सखेत्तग्गहणादो । ओघुक्कस्समागासदव्वं, तस्स गहणं किण्ण कदं ? ण, कम्मक्खेत्तसु तदभावादो । एगं सामित्तं जहण्णपदे, अण्णेगमुक्कस्सपदे, एवं दुविहं चेव सामित्तं होदि; अण्णस्सासंभवादो। ___ सामित्तेण उक्कस्सपदे णाणावरणीयवेयणा खेत्तदो उक्कस्सिया कस्स ? ॥ ७॥
जहण्णपदपडिसेहट्ठ उक्कस्सपदणिद्देसो कदो। णाणावरणग्गहणं सेसकम्मपडिसेहफलं। खेत्तग्गहणं दव्वादिपडिसेहफलं । पुव्वाणुपुट्विं मो ण पच्छाणुपुबीए उक्कस्सखेत्तस्स परूवणा किमढे कीरदे ? ण, महल्लपरिवाडीए परूवगटुं कीरदे ।
आदेशकी अपेक्षा उत्कृष्ट क्षेत्र हैं । इसी प्रकार शेष प्रदेशों में भी ले जाना चाहिये । कालकी अपेक्षा एक समयको देखकर दो समय आदेशउत्कृष्ट हैं । इसी प्रकार शेष समय में भी ले जाना चाहिये । भावकी अपेक्षा एक गुण युक्त द्रव्यको देखकर दो गुण युक्त द्रव्य आदेशउत्कृष्ट है । इसी प्रकार शेष गुणों में भी ले जाना चाहिये।
भावउत्कृष्ट आगमभावउत्कृष्ट और नोआगमभावउत्कृष्टके भेदसे दो प्रकार है। उनमें उत्कृष्ट प्राभृतका जानकार उपयोग युक्त जीव आगमभाव उत्कृष्ट है । नोआगमभावउत्कृष्ट केवलज्ञान है। यहां ओघक्षेत्रउत्कृष्टका अधिकार है, क्योंकि, विवक्षित कर्मक्षेत्रों में उत्कृष्ट क्षेत्रका ग्रहण किया गया है।
शंका-ओघउत्कृष्ट आकाश द्रव्य है, उसका ग्रहण क्यों नहीं किया ? समाधान - नहीं, क्योंकि, कर्मक्षेत्रों में आकाशद्रव्यका अभाव है।
एक स्वामित्व जघन्य पदमें और दूसरा एक उत्कृष्ट पदमें, इस प्रकारसे दो प्रकार का ही स्वामित्व है, क्योंकि, इनके अतिरिक्त अन्य स्वामित्वकी सम्भावना नहीं है ।
स्वामित्वसे उत्कृष्ट पदमें ज्ञानावरणीयवेदना क्षेत्रकी अपेक्षा उत्कृष्ट किसके होती है ? ॥७॥
जघन्य पदके प्रतिषेधके लिये सूत्र में उत्कृष्ट पदका निर्देश किया है । ज्ञानावरणका ग्रहण शेष कर्मोका प्रतिषेध करता है । क्षेत्र पदके ग्रहणका फल द्रव्य आदिका प्रतिषेध करना है।
- शंका-पूर्वानुपूर्वीको छोड़कर पश्चादानुपूर्वीसे उत्कृष्ट क्षेत्रकी प्ररूपणा किसलिये की जाती है?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org