________________
२७८ ] छक्खंडागमे बंधसामित्तविचओ
[३, २०१. हस्स-रदि जाव तित्थयरे ति ओघं ॥ २०१॥ सुगममेदं ।
लोभकसाईसु पंचणाणावरणीय-चउदंसणावरणीय-सादावेदणीयजसकित्ति-उच्चागोद-पंचंतराइयाणं को बंधो को अबंधो ? ॥२०२॥
सुगमं ।
मिच्छाइटिप्पहुडि जाव सुहुमसांपराइयउवसमा खवा बंधा । एदे बंधा, अबंधा णत्थि ॥ २०३ ॥
एदं सुगमं । सेसं जाव तित्थयरे त्ति ओघं ॥ २०४ ॥ सुगमं । अकसाईसु सादावेदणीयस्स को बंधो को अबंधो ? ॥१०५॥ सुगमं ।
हास्य व रतिसे लेकर तीर्थकर प्रकृति तक ओघके समान प्ररूपणा है ॥ २०१॥ यह सूत्र सुगम है।
लोभकषायी जीवोंमें पांच ज्ञानावरणीय, चार दर्शनावरणीय, सातावेदनीय, यशकीर्ति, उच्चगोत्र और पांच अन्तरायका कौन बन्धक और कौन अबन्धक है ? ॥२०२॥
यह सूत्र सुगम है।
मिथ्यादृष्टिसे लेकर सूक्ष्मसाम्परायिक उपशमक व क्षपक तक बन्धक हैं । ये बन्धक हैं, अबन्धक कोई नहीं हैं ॥ २०३ ॥
यह सूत्र सुगम है। तीर्थकर प्रकृति तक शेष प्रकृतियोंकी प्ररूपणा ओघके समान है ॥ २०४ ।। यह सूत्र सुगम है। अकषायी जीवोंमें सातावेदनीयका कौन बन्धक और कौन अबन्धक है ? ॥२०॥ यह सूत्र सुगम है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org