________________
२, ७, ८६.] फोसणाणुगमे पुढविकाइयादणिं फोसणं
[४०७ सुगमं । लोगस्स संखेज्जदिभागो॥ ८३ ॥
कुदो ? पंचरज्जुबाहल्लरज्जुपदरमादूरिय अबढाणादो। लोगते अट्ठपुढवीणं हेट्ठा वि अवट्ठाणमत्थि किंतु तमेदस्स असंखेजदिभागो ।
समुग्धाद-उववादेहि केवडियं खेत्तं फोसिदं ? ॥ ८४ ॥ सुगमं । (लोगस्स संखेज्जदिभागो॥ ८५॥ सुगमं । ) सब्बलोगो वा ॥८६॥ एत्थ वासदत्यो बुच्चदे- वेयण-कसाय-वेउब्बिएहि तिहं लोगाणं संखेजदि
यह सूत्र सुगम है।
उपर्युक्त जीव स्वस्थान पदोंसे लोकका संख्यातवां भाग स्पर्श करते हैं ॥ ८३॥
क्योंकि, पांच राजु बाहल्यरूप राजुप्रतरको पूर्ण कर उक्त जीवोंका अवस्थान है । उनका अवस्थान लोकान्तमें तथा आठ पृथिवियोंके नीचे भी है, किन्तु वह इसके असंख्यातवें भागमात्र है।
उपर्युक्त जीव समुद्घात व उपपाद पदोंसे कितना क्षेत्र स्पर्श करते हैं ? ॥ ८४॥
यह सूत्र सुगम है।
( उपर्युक्त जीव उक्त पदोंसे लोकका संख्यातवां भाग स्पर्श करते हैं ॥८५॥
यह सूत्र सुगम है।) अथवा, सर्व लोक स्पर्श करते हैं ॥ ८६ ॥
यहां वा शब्दसे सूचित अर्थ कहते है- वेदनासमुद्घात, कषायसमुद्घात और वैक्रियिकसमुद्घात पदोंसे तीन लोकोंका संख्यातवां भाग तथा मनुष्यलोक व तिर्य
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org