________________
१, ९–८, १४.] चूलियाए सम्मत्तप्पत्तीए चारित्तपडिवज्जणविहाणं
[ ३०३
जाईए होदिति वत्तुं जुत्तं, ण अण्णत्थ, अणवत्थावत्तदो । तदो एत्थ बंधसमय पहुडि छसु आवलियासु आइच्छिदासु उदीरणा होदि त्ति घेत्तव्यं ।
अंतरादो पढमसमयकदादो पाएण गउंसयवेदस्स आउत्तकरणउवसामओ, सेसाणं कम्माणं ण किंचि' उवसामेदि । जं पदमसमए पदेसग्गमुवसामेदि तं थोत्रं । जं विदियसमए उवसामेदि तं असंखेज्जगुणं । जं तदियसमए पदेसग्गमुवसामेदि तमसंखेज्जगुणं । एवमसंखेज्जगुणाए सेडीए उवसामेदि जाव उवसंतमिदि । उंसयवेदस्स पढमसमयउवसामयस्स जस्स वा तस्स वा कम्मस्स पदेसग्गस्स उदीरणा थोवा, उदओ असंखेज्जगुणो । णउंसयवेदस्स पदेसग्गमण्णपयडिं संकामिज्जमाणयमसंखेजगुणं, उवसामिज्जमानयमसंखे जगुणं । (एवं) जाव चरिमसमयउवसंतेत्ति उव
जाति में होता है, इस प्रकार कहना उचित है । परन्तु एक जातिमें प्राप्त धर्म अन्यत्र होता है, इस प्रकार कहना उचित नहीं है, क्योंकि, ऐसा माननेपर अनवस्था दोष आता है । इसी कारण यहां बन्धसमय से लेकर छह आवलियोंका अतिक्रमण होनेपर ही उदीरणा होती है, ऐसा ग्रहण करना चाहिये ।
अन्तरकरणके पश्चात् प्रथम समयसे लेकर अनिवृत्तिकरणसंयत नपुंसकवेदका आवृत्तकरणउपशामक होता है, शेष कर्मोंका किंचित् भी उपशम नहीं करता है । जिस प्रदेशाको प्रथम समय में उपशान्त करता है वह स्तोक है। जिसे द्वितीय समय में उपशान्त करता है वह असंख्यातगुणा है । जिस प्रदेशाग्रको तृतीय समय में उपशान्त करता है वह उससे असंख्यातगुणा है । इस प्रकार असंख्यातगुणी श्रेणी से उमशान्त होने तक उपशमाता है। नपुंसकवेदके प्रथमसमयवर्ती उपशामकके जिस किसी भी कर्म के प्रदेशाग्रकी उदीरणा स्तोक है। उससे उदय असंख्यातगुणा है । अन्य प्रकृतिरूप संक्रमण कराये जानेवाले नपुंसक वेदका प्रदेशाग्र असंख्यातगुणा है । इससे उपशान्त कराया जानेवाला प्रदेशाग्र असंख्यातगुणा है । इस प्रकार उपशान्त होनेके अन्तिम समय तक
१ अ आप्रत्योः 'बंध-' इति पाठः ।
२ किमाउत्तकरणं णाम ? आउत्तकरणमुज्जत करणं पारंभकरणामिदि एयट्टो । तात्पर्येण नपुंसक वेदमितः प्रभवत्युपशमयतीत्यर्थः । जयध. अ. प. १०१९.
३ अ प्रतौ 'कम्माणं किंचि ' इति पाठः ।
४ अंतरकदपढमादो पडिसमयमसंखगुणविहाणकमेणुत्रसामेदि हु संदं उवसंतं जाणण च अण्णं ॥ लब्धि. २५२.
५ संदादिमवसमगे इट्ठस्स उदीरणा य उदओ य । संदादो संकामिदं उवसमियमसंखगुणियकमा || लब्धि. २५३.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org