________________
अप्पा बहुगागमे जोगि अप्पाबहुगपरूवणं
सासणसम्मादिट्ठी असंखेज्जगुणा ॥ १२४ ॥
को गुणगारो ? पलिदोवमस्स असंखेज्जदिभागो, असंखेज्जाणि पलिदोवमपढमचग्गमूलाणि ।
मिच्छादिट्टी अनंतगुणा ॥ १२५ ॥
को गुणगारो ? अभवसिद्धिएहि अनंतगुणो, सिद्धेहि वि अनंतगुणो, अनंताणि सव्वजीवरासिपढमवग्गमूलाणि ।
१, ८, १२८. ]
[ २९५
असजद सम्माइट्टिट्ठाणे सव्वत्थोवा खइयसम्मादिट्ठी ॥ १२६ ॥ दंसणमोहणीयखएणुप्पण्णसद्दहणाणं जीवाणमइदुल्लभत्तादो ।
वेद सम्मादिट्ठी संखेज्जगुणा ॥ १२७ ॥
खओवस मियसम्मत्ताणं जीवाणं बहूणमुवलंभा । को गुणगारो ? संखेज्जा समया । व्वियका जोगी देवगदिभंगो ॥ १२८ ॥
औदारिकमिश्रकाययोगियों में असंयतसम्यग्दृष्टियों से सासादनसम्यग्दृष्टि जीव असंख्यातगुणित हैं ।। १२४ ॥
गुणकार क्या है ? पल्योपमका असंख्यातवां भाग गुणकार है, जो पल्योपमके असंख्यात प्रथम वर्गमूलप्रमाण है ।
औदारिकमिश्रकाययोगियों में सासादनसम्यग्दृष्टियों से मिध्यादृष्टि जीव अनन्तगुणित हैं ।। १२५ ।।
गुणकार क्या है ? अभव्यसिद्धों से अनन्तगुणित और सिद्धोंसे भी अनन्तगुणित राशि गुणकार है, जो सर्व जीवराशिके अनन्त प्रथम वर्गमूलप्रमाण है ।
औदारिक मिश्रकाययोगियोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थान में क्षायिकसम्यग्दृष्टि जीव सबसे कम हैं ॥ १२६॥
क्योंकि, दर्शनमोहनीयकर्मके क्षयसे उत्पन्न हुए श्रद्धानवाले जीवोंका होना अतिदुर्लभ है।
Jain Education International
औदारिकमिश्रकाययोगियोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थान में क्षायिकसम्यग्दृष्टियोंसे वेदकसम्यग्दृष्टि संख्यातगुणित हैं ।। १२७ ॥
क्योंकि, क्षायोपशमिक सम्यक्त्ववाले जीव बहुत पाये जाते हैं। गुणकार क्या है ? संख्यात समय गुणकार है ।
वैक्रियिककाययोगियों में ( संभव गुणस्थानवर्ती जीवोंका ) अल्पबहुत्व देवगतिके समान है ।। १२८ ॥
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org