________________
२८० ]
छक्खंडागमे जीवद्वाणं
खवा संखेज्जगुणा ॥ ८० ॥ बहुपदो |
देवदीए देवसु सव्वत्थोवा सासणसम्मादिडी ॥ ८१ ॥ सम्मामिच्छादिडी संखेज्जगुणा ॥ ८२ ॥ असंजदसम्मादिट्टी असंखेजगुणा ॥ ८३ ॥
दाणि तिणि वित्ताणि सुबोज्झाणि, बहुसो परुविदत्तादो । मिच्छादिट्ठी असंखेज्जगुणा ॥ ८४ ॥
को गुणगारो ? जगपदरस्स असंखेज्जदिभागो, असंखेजाओ सेडीओ । केत्तियमेत्ताओ ? सेडीए असंखेज्जदिभागमेत्ताओ । को पडिभागो ? घणंगुलस्स असंखेज्जदिभागो, असंखेज्जपदरंगुलाणि वा पडिभागो । सेसं सुगमं । असंजदसम्मादिट्टिट्ठाणे सव्वत्थोवा उवसमसम्मादिट्ठी ॥ ८५ ॥ बोज्झमिदं सुतं । खइयसम्मादिट्ठी असंखेज्जगुणा ॥ ८६ ॥
Jain Education International
[ १, ८, ८०.
तीनों प्रकारके मनुष्योंमें उपशामकों से क्षपक जीव संख्यातगुणित हैं ॥ ८० ॥ क्योंकि, इनका प्रवेश बहुत होता है ।
देवगति में देवों में सासादनसम्यग्दृष्टि सबसे कम हैं ॥ ८१ ॥ सासादन सम्यग्दृष्टियों से सम्यग्मिथ्यादृष्टि देव संख्यातगुणित हैं ॥ ८२ ॥ सम्यग्मिथ्यादृष्टियों से असंयतसम्यग्दृष्टि देव असंख्यातगुणित हैं || ८३॥ ये तीनों ही सूत्र सुबोध्य अर्थात् सरलता से समझने योग्य हैं, क्योंकि, इनका बहुत वार प्ररूपण किया जा चुका 1
देवोंमें असंयतसम्यग्दृष्टियोंसे मिथ्यादृष्टि असंख्यातगुणित हैं || ८४ ॥
गुणकार क्या है ? जगप्रतरका असंख्यातवां भाग गुणकार है, जो असंख्यात जगणीप्रमाण है । वे जगश्रेणियां कितनी हैं ? जगश्रेणीके असंख्यातवें भागमात्र हैं । प्रतिभाग क्या है ? घनांगुलका असंख्यातवां भाग प्रतिभाग है, अथवा असंख्यात प्रतरांगुल प्रतिभाग है । शेष सूत्रार्थ सुगम है ।
देवों में असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें उपशमसम्यग्दृष्टि सबसे कम हैं ॥ ८५ ॥ यह सूत्र सुबोध्य है ।
देवों में असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें उपशमसम्यग्दृष्टियों से क्षायिकसम्यग्दृष्टि असंख्यातगुणित हैं || ८६ ॥
२ देवगतौ देवानां नारकवत् । स. सि. १, ८.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org