________________
१, ६, १६१. ] अंतरागमे ओरालिय मिस्सकायजोगि अंतरपरूवणं
एगजीवं पडुच्च णत्थि अंतरं, णिरंतरं ॥ १५८॥ जोग - गुणतरगमणेण तदसंभवा । एगजोगपरिणमणकालादो गुणकालो संखेजगुणो ति कथं वदे ? एगजीवस्स अंतराभावपदुप्पायणसुत्तादो । दुहं खवाणमोघं ॥ १५९ ॥
णाणाजीव पडुच्च जहणेण एगसमयं, उक्कस्सेण छम्मासं; एगजीवं पडुच्च णत्थि अंतरमिच्चेदेहि भेदाभावा ।
ओरालियमिस्स कायजोगीसु मिच्छादिट्टीणमंतरं केवचिरं कालादो होदि, णाणेगजीवं पडुच्च णत्थि अंतरं, निरंतरं ॥ १६० ॥ म्हि जोग - गुणतरसंकंतीए अभावादो ।
सासणसम्मादिट्टीणमंतरं केवचिरं कालादो होदि, णाणाजीवं पडुच्च ओघं ॥ १६९ ॥
एक जीवकी अपेक्षा अन्तर नहीं है, निरन्तर है ।। १५८ ।।
क्योंकि, अन्य योग और अन्य गुणस्थानमें गमनद्वारा उनका अन्तर असंभव है । शंका—एक योगके परिणमन- कालसे गुणस्थानका काल संख्यातगुणा है, यह कैसे जाना जाता है ?
समाधान-एक जीवके अन्तरका अभाव बतानेवाले सूत्रसे जाना जाता है कि एक योगके परिवर्तन-कालसे गुणस्थानका काल संख्यातगुणा है ।
उक्त योगवाले चारों क्षपकोंका अन्तर ओघके समान है ।। १५९ ॥
[ ८९
नाना जीवोंकी अपेक्षा जघन्यसे एक समय, उत्कर्षसे छह मास अन्तर है, तथा एक जीवकी अपेक्षा अन्तर नहीं है; इस प्रकार ओघसे अन्तरमें कोई भेद नहीं है । औदारिकमिश्रकाययोगियोंमें मिथ्यादृष्टि जीवोंका अन्तर कितने काल होता है ? नाना जीव और एक जीवकी अपेक्षा अन्तर नहीं है, निरन्तर है ॥ १६० ॥
क्योंकि, औदारिक मिश्रकाययोगियों में योग और गुणस्थानके परिवर्तनका
अभाव है ।
औदारिकमिश्रकाययोगी सासादन सम्यग्दृष्टियोंका अन्तर कितने काल होता है ? नाना जीवोंकी अपेक्षा अन्तर ओघके समान है ॥ १६१ ॥
१ एकजीवं प्रति नास्त्यन्तरम् । स. सि. १, ८.
२ चतुर्णा क्षपकाणामयोगकेवलिनां च सामान्यवत् । स. सि. १, ८.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org