________________
(११) कुछ बड़ा (0) होता है। फिर अनुस्वार का बिन्दु वर्णसे पश्चात् और द्वित्वका वर्णसे पूर्व रखा जाता है । अतएव लिपिकार द्वित्वको अनुस्वार और अनुस्वारको द्वित्व भी पढ़ सकता है । उदाहरणार्थ, प्रो० पाठकने अपने एक लेखमें * त्रिलोकसारकी कनाड़ी ताड़पत्र प्रति परसे कुछ नागरीमें गाथाएं उद्धृत की हैं जिनमेंसे एक यहां देते हैं
सो उ०म०गाहिमुहो चउ॰मुहा सदरि-वास-परमाऊ ।
चालीस रजओ जिदभूमि पुछइ स-मंति-गणं ॥ इसका शुद्धरूप है
सो उम्मग्गाहिमुहो चउम्मुहो सदरि-वास-परमाऊ ।
चालीस- रज्जओ जिदभूमि पुच्छइ स-मंति-गणं ॥ ऐसे भ्रमकी संभवता ध्यानमें रखकर निम्न प्रकारके पाठ सुधार लिये गये हैं-- (१) अनुस्वारके स्थान पर अगले वर्णका द्वित्व--
अंग गिज्झा-अंगग्गिज्झा ( पृ. ६); लक्खणं खइणो-लक्खणक्खइणो (पृ. १५)
संबंध-संबद्ध (पृ. २५, २९२,) वंस-वस्स (पृ. ११० ) आदि । (२) द्विस्वके स्थानपर अनुस्वार--
भग्ग-भंग (पृ. ४९) अक्कुलेसर-अंकुलेसर (पृ. ७१) कक्खा-कंखा (पृ. ७३ ) समिइवइस्सया दंतं-समिइवई सया दंतं (पृ. ७ ) सव्वेयणी-संवेयणी (पृ. १०४) ओरालिय त्ति ओरालियं ति (पृ. २९१) पावग्गालिय-पावं गालिय
(पृ. ४८) पडिमव्वा-पडिमं वा (पृ. ५८) इत्यादि ।
(आ) कनाडीमें द और ध प्रायः एकसे ही लिखे जाते हैं जिससे एक दूसरेमें भ्रम हो सकता है।
६-ध, दरिद-धरिद (पृ. २९) ध-द, विध--ढविद (पृ. २०) हरवणु
हरदणु (पृ. २७३ ) इत्यादि । (इ) कनाडीमें थ और ध में अन्तर कंबल वर्णके मध्यमें एक बिंदुके रहने न रहनेका
* Bhandarkar commemoration Vol., 1917, P. 221.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org