________________
कल्याण-मन्दिर स्तोत्र
फिर भी हरे हो जाएँ, परन्तु हिम-दग्ध वृक्ष कभी भी हरे नहीं हो पाते । अस्तु, शीतल क्षमा की शक्ति ही महान् है ।
[ १४ ] त्वां योगिनो जिन ! सदा परमात्मरूप
मन्वेषयन्ति हृदयाम्बुज-कोश-देशे। पूतस्य निर्मलरुचेर् यदि वा किमन्य
दक्षस्य संभवि पदं ननु कणिकायाः ॥ हे जिन ! आप परमात्मस्वरूप हैं, कर्म-मल से रहित शुद्ध अक्ष-आत्मस्वरूप हैं। अतएव बड़े-बड़े योगी लोग अपने हृदय-कमल की कणिका में आपको खोजते हैं, आपका ध्यान करते हैं।
जिस प्रकार कमल के अक्ष-बीज का स्थान कमल की कर्णिका है, उसी प्रकार आप भी जब कर्म-मल से रहित होकर पवित्र निर्मल कान्तिवाले अक्ष-परमात्मा बन गए तो आपका स्थान भी हृदय-कमल की कर्णिका को छोड़कर अन्यत्र कहाँ हो सकता है ? अक्ष तो कमल की कणिका में ही मिलेगा न ?
टिप्पणी प्रस्तुत श्लोक में आचार्य प्रश्न उठाते हैं कि योगी लोग भगवान् का ध्यान हृदय-कमल में क्यों करते हैं ? वहीं क्यों खोजते हैं ? कमल में तो अक्ष-कमलगट्टा रहता है, वहाँ
Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org