SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 87
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ४४ ) आलाप पद्धति भेदे सदि संबंधं गुण गुणियाईण कुणइ जो दवे । सो वि असुद्धो दिवो सहिओ सो भेद कप्पेण ॥ ( नयचक्र २३ ) अभेद द्रव्यमें गुण गुणी संबंध भेद रूपसे वर्णन करना अशुद्ध द्रव्यार्थिक नय है। अन्वयसापेक्षो द्रव्याथिको यधा गुणपर्यायस्वभावं द्रव्यं ॥ ५३॥ संपूर्ण गुण-पर्याय स्वभाव जिसमे अंतर्भूत है ऐसे एक अन्वयसापेक्ष द्रव्यको ग्रहण करना यह अन्वयसापेक्ष शुद्ध द्रव्याथिक नय है । जैसे द्रव्य गुण-पर्याय-स्वभाववान है। णिस्सेस सहावाणं अण्वयरूवेण दव्व दव्वेहि । दव्वठवणो हि जो सो अण्वयदव्वत्थिओ भणिदो।। (नयचक्र) अशेष गुणपर्यायान् प्रत्येक द्रव्यमब्रवीत् । सोऽन्वयो निश्चयो हेम यथा सत् कटकादिषु ॥ यः पर्यायादिकान् द्रव्यं ब्रूते त्वन्वयरूपतः । द्रव्यार्थिकःसोऽन्वयाख्यः प्रोच्यते नयवेदिभिः ।। ( सं. नयचक्र ) जो प्रत्येक द्रव्यके संपूर्ण गुणपर्यायोंको अन्वयरूपसे एक द्रव्य नामसे ग्रहण करना उसको अन्वयसापेक्ष द्रव्याथिक नय कहते है । आधारभूत द्रव्य के होनेपर ही गुणपर्याय उसके आधेय होते है इसलिये प्रत्येक गुण - पर्याय अपने अपने एक द्रव्य के अन्वय सापेक्ष रहते है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001365
Book TitleAalappaddhati
Original Sutra AuthorDevsen Acharya
AuthorBhuvnendrakumar Shastri
PublisherJain Sanskruti Samrakshak Sangh Solapur
Publication Year1989
Total Pages168
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Nyay
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy