SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 113
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ७० ) गुण व्युत्पत्ति अधिकार चैतन्यं अनुभूतिः स्यात् सा क्रियारूपमेव च । क्रिया मनोवचः कायैष्वन्विता वर्तते ध्रुवं ॥ चैतन्य का नाम अनुभूति है । वह भी वेदनरूप जाननेरुप क्रियारुप ही हैं । निश्चयसे मन-वचन काय की क्रियाओंके साथ शुद्धोपयोगरूप आत्मानुभति का नाम ही चैतन्य हैं । ज्ञानचेतना - आत्मा - अनुभूति - आत्मोपलब्धि - आत्मसंवेदन ये सब एकार्थ वाचक है । अचेतनस्य भावः अचेतनत्वं अचैतन्यं अननुभवनं ।। १०२ ।। अचेतनका जो भाव वह अचेतनत्व सामान्य गुण है | स्वका तथा परका अनुभवन - वेदन- ज्ञान न होना यह अचेतनत्व गुण है । चेतन - जीवके व्यतिरिक्त अन्य पांच द्रव्य - पुद्गल - धर्म-अधर्मआकाशकाल इनको स्व का या परका कुछ भी वेदन- अनुभवनज्ञान होता नही इसलिये अचेतनत्व अचेतन द्रव्योंका यह सामान्य गुण हैं । मूर्तस्य भावः मूर्तत्वं । रुपादिमत्वं ॥ १०३ ॥ मूर्तका जो भाव वह मूर्तत्व है । रूपादिमत्त्व - स्पर्शरसगंध वर्णवान्पना होना यह मूर्तत्व हैं । केवल पुद्गल द्रव्य ही मूर्त है । ( स्पर्शरसगंध वर्णवन्तः पुद्गलाः ) विशेषार्थ - तथा च मूर्तिमान् आत्मा सुराभिभवदर्शनात् ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001365
Book TitleAalappaddhati
Original Sutra AuthorDevsen Acharya
AuthorBhuvnendrakumar Shastri
PublisherJain Sanskruti Samrakshak Sangh Solapur
Publication Year1989
Total Pages168
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Nyay
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy