________________
काम की बातें
१. प्रातः काल सूर्य निकलने के कुछ काल पहले के समय को अमृत-वेला कहते हैं । यह बड़ा सुहावना समय होता है । इस समय चित्त बड़ा प्रसन्न होता है । जो काम करो, उसमें मन लग जाता है । इसलिए जल्दी उठो और अमृत-वेला में भगवान् का भजन करो ।
२. अपने माता-पिता तथा बड़ों का आदर करो, उनका कहना मानो, उनकी सेवा करो । दुनिया में माता-पिता का दर्जा भगवान् के बराबर माना गया है ।
३. घर में भाई-बहिनों के साथ प्रेम से रहो । खाने-पीने की जो भी वस्तु हो, सब बाँट कर खाओ । अकेले कभी न खाओ ।
४. किसी दूसरे की वस्तु बिना पूछे मत लो । यह चोरी है और चोरी करना बड़ा पाप है ।
( २१ )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org