SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 625
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## The Fifty-Fifth Chapter 587 Even if Magadha does not become peaceful through diplomacy, we will do what is appropriate. What is the harm in trying diplomacy? || 55 || Thus, the ministers consulted with the king and informed him. Then, after consulting amongst themselves, they decided to send Lohjangha. || 56 || Lohjangha, a skilled, valiant, and wise prince, set out with his army to make a treaty with Jarasandha. || 57 || After reaching the Malava region, he established his army camp in the forest. There, he encountered two Jain monks, Tilakananda and Nandana, who were wandering in the forest, observing a fast for a month, following the rule of accepting food only if found in the forest. || 58 || Seeing them, Lohjangha welcomed them and offered them food and drink. As a result, he received five miracles. || 59 || From that day onwards, that place became a pilgrimage site called "Devavatar" on earth, and it became a cause for the pacification of the sins of thousands of beings. || 60 || The wise Lohjangha, a skilled diplomat, went to Jarasandha and explained the situation to him in private. || 61 || Jarasandha was very pleased with Lohjangha's words and agreed to a treaty for six months. || 62 || After receiving honors from Jarasandha, Lohjangha returned to Dwaraka and informed everyone about the victory over the sea and other matters, thus fulfilling his mission. || 63 || Then, for a year, the Yadavas focused on preparing for war, while maintaining peace. After a year was complete, Jarasandha, the one who fulfilled his great vow, arrived at the Kurukshetra battlefield, accompanied by a multitude of great vassals and an army that filled the directions like a sea. || 64-65 || Krishna, the other ocean, had already arrived there with his army, which was like a multitude of rivers. || 66 || At that time, many kings from the south, north, and west, who were connected to Vishnu, were ready with their entire armies. || 67 ||
Page Text
________________ पञ्चाशत्तमः सर्गः ५८७ मागधः शाम्यमानोऽपि साम्ना यदि न शाम्यति । तदा तदुचितं कुर्मः को दोषः सामयोजने ॥ ५५ ॥ इति मन्त्रिभिरामन्त्रय राजा विज्ञापितस्तदा । को दोष इति संमन्त्र्य लोहजङ्घमजीगमत् ॥ ५६॥ स दक्षः शौर्य संपन्नः कुमारो नीतिलोचनः । जगाम निजसैन्येन जरासन्धेन सन्धये ॥ ५७ ॥ पूर्वमालवमासाद्य कृतसैन्यनिवेशनः । प्राप्तौ कान्तारमिक्षार्थं कान्तारे सार्थयोगिनी ॥ ५८ ॥ मासोपवासिनी दृष्ट्वा तिलकानन्दनन्दकौ । प्रतिगृह्यान्नपानाद्यैः पञ्चाश्चर्याणि लब्धवान् ॥५९॥ तीर्थं देवावताराख्यं ततः प्रभृति भूतले । मूतं भूतसहस्राणां पापोपशमकारणम् ॥ ६० ॥ दूतो गत्वा जरासन्धं संधानं प्रत्य संमुखम् । प्रत्यबोधयदेकान्ते प्रतिबोधनपण्डितः ॥ ६१॥ लोहजङ्घवचोऽत्यन्तप्रसन्नः प्रतिपन्नवान् । स सन्धानं जरासन्धः षण्मासावधिकं ततः ॥६२॥ दूतः पूजां नृपात्प्राप्य स प्राप्य द्वारिकां ततः । समुद्रविजयाद्यथं निवेद्य स्थितवान् कृति ॥ ६३ ॥ साम्येनैव ततो वर्षे सामग्री प्रत्यपेक्षया । पूर्णे 'पूर्ण महासन्धो महासामन्तसंततिः ॥६४॥ जरासन्धोऽत्र संप्राप्तः सैन्यसागररुद्धदिक् । कुरुक्षेत्रं महाक्षत्रप्रधानप्रधनोचितम् ॥ ६५ ॥ पूर्वमभ्येत्य तत्रैव केशवोऽपरसागरः । तस्थावापूर्यमाणः सन् वाहिनीनिवहैर्निजैः ॥६६॥ तत्रापाच्या नृपाः केचिदुदीच्याश्चापरान्तिकाः । संबन्धिनः सृता विष्णुं सकलैः स्वबलैर्युताः ॥ ६७ ॥ यदि जरासन्ध शान्त नहीं होता है तो हम लोग फिर उसके अनुरूप कार्य करेंगे। इस प्रकार साम उपाय अवलम्बन करनेमें क्या दोष है ? ।। ५५ ।। इस प्रकार मन्त्र कर मन्त्रियोंने जब राजा समुद्रविजयसे कहा तो उन्होंने उत्तर दिया कि 'क्या दोष है ?' दूत भेजा जाये । इस प्रकार सलाह कर उन्होंने लोहजंघ कुमारको भिजवा दिया || ५६ ॥ कुमार लोहजंघ बहुत ही चतुर, शूर-वीर और नीतिरूपी नेत्रका धारक था । वह अपनी सेना ले जरासन्धके साथ सन्धि करनेके लिए चला ||१७|| पूर्वमालव देशमें पहुँचकर उसने वहाँ वनमें अपनी सेनाका पड़ाव डाला, वहाँ साथ-साथ विचरनेवाले तिलकानन्द और नन्दन नामक दो मुनिराज आये । वे दोनों मुनि मासोपवासी थे और 'वनमें आहार मिलेगा तो लेंगे अन्यथा नहीं' यह नियम ले वनमें विहार कर रहे थे । उन्हें देख कुमार लोहजंघने उन्हें पडगाहकर आहार दिया और उसके फलस्वरूप पंचाश्चर्यं प्राप्त किये || ५८-५९ ।। उसी समय से वह स्थान पृथिवीतलपर 'देवावतार' नामक तीर्थ बन गया और हजारों प्राणियोंके पाप शान्त होनेका कारण हो गया || ६०॥ जरासन्ध यद्यपि सन्धि करनेके पक्षमें नहीं था तथापि समझाने में चतुर दूत लोहजंघने जाकर उसे एकान्त में समझाया || ६१ || लोहजंघके वचनोंसे जरासन्ध बहुत प्रसन्न हुआ और उसने छह माह तक के लिए सन्धि स्वीकृत कर ली ||६२|| तदनन्तर राजा जरासन्धसे सम्मान प्राप्त कर लोहजंघ द्वारिका वापस लौट आया ओर समुद्रविजय आदिके लिए सब समाचार सुनाकर कृतकृत्य हो सुख से रहने लगा || ६३ || तदनन्तर युद्ध की तैयारीका ध्यान रख यादवोंने एक वर्ष शान्तिसे व्यतीत किया । इस प्रकार एक वर्ष पूर्ण हो जानेपर महाप्रतिज्ञाको पूर्ण करनेवाला जरासन्ध बड़े-बड़े सामन्तोंके समूहसे युक्त तथा सेनारूपी सागरसे दिशाओंको व्याप्त करता हुआ बड़े-बड़े राजाओंके युद्धके योग्य कुरुक्षेत्रके मैदान में आ पहुँचा || ६४-६५ || अपनी सेनारूपी नदियोंके समूहसे भरे हुए कृष्णरूपी दूसरे सागर भी पहले ही आकर वहाँ आ जमे थे ||६६|| उस समय कृष्ण सम्बन्धी कितने ही दक्षिण-उत्तर और पश्चिमके राजा अपनी-अपनी समस्त सेनाओं के १. पूर्णमहासन्धी म. । २. महासामन्तसन्नतिः म. । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001271
Book TitleHarivanshpuran
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2003
Total Pages1017
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Literature, & Story
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy