SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 559
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
Chapter Thirty-Four The Chakravarti asked, "Why has this one come, O Lord?" The Dharmachakra Pravarttaka, Simandhar Bhagwan, explained everything to the Chakravarti from the beginning. He also said that the boy's name is Pradyumna. He will attain sixteen laabh (benefits) when he reaches the age of sixteen and will reunite with his parents. His prowess will shine brightly, illuminated by the Mahavidya Prajnapti. He will be invincible to all the gods on this earth. The Chakravarti asked, "O Lord, what is Pradyumna's character? And why was he defeated?" In the presence of Narada, Simandhar Jinendra explained Pradyumna's character to the Chakravarti. In the Magadha country, in the Bharat Kshetra, there lived a Brahmin named Somadev in the village of Shaligram. His wife, Agnila, was like the Swaha of Agni, bringing him great happiness. They had two sons, Agnibhuti and Vayubhuti. Both sons became very knowledgeable in the Vedas and their meanings. They overshadowed the brilliance of other Brahmins and shone like Shukra and Brihaspati. They were proud of their birth and the knowledge of the Vedas, they were talkative and flattering, and they were raised by their parents to be devoted to pleasure. When they reached the age of sixteen, they considered women to be heaven and they hated the stories of the afterlife. Later, a great Guru named Nandivardhan, who had crossed the ocean of knowledge, arrived with a large sangha (group) and stayed in a garden outside Shaligram. Seeing them, the two Brahmin sons, free from any anxiety, asked the reason for their arrival. A simple Brahmin explained to them that a large sangha of monks had arrived and they were going to pay their respects. Hearing this, the two sons thought, "Who on earth is more worthy of respect than us? Let's go see his greatness." Filled with pride, they went towards the garden.
Page Text
________________ त्रिचत्वारिंशः सर्गः किमर्थमागतो भर्त्तरिहायमिति पृच्छते । मूलतः कथितं सर्वं चक्रिणे धर्मचक्रिणा ॥९५॥ प्रद्युम्न इति नाम्नाऽसौ पितृभ्यां योक्ष्यते पुनः । संप्राप्ते षोडशे वर्षे प्राप्तषोडशलामकः ॥ ९६ ॥ स प्रतिमहाविद्याप्रद्योतितपराक्रमः । देवानामपि सर्वेषामजय्योऽत्र भविष्यति ॥ ९७ ॥ कीदृशं चरितं तस्य हृतो वा केन हेतुना । इति पृष्टो जिनोऽभाणोत्तस्मै नारदसंनिधौ ॥ ९८ ॥ भारतवर्षेऽभूद्विषये मगधामिधे । शालिग्रामेऽग्रजन्मासौ सोमदेव इति श्रुतः ॥ ९९ ॥ अग्निला ब्राह्मणी तस्य स्वाहेवाग्नेः सुखावहा । अग्निभूतिरभूत्तस्या वायुभूतिश्च नन्दनः ॥ १०० ॥ भूमौ भूमौ वेदवेदार्थकोविदौ । छादितान्यद्विजच्छायौ यथा शुक्रबृहस्पती ॥१०१॥ वेदार्थ मावना जातजातिवादातिगवितौ । वाचाटौ चाटुभिः पित्रोर्लालितौ भोगतत्परौ ॥ १०२ ॥ द्विवर्ष स्त्रीषु स्वर्गत्रुद्धिं प्रकृत्य तौ । जातावस्यन्तविद्विष्टौ परलोककथां प्रति ॥ १०३ ॥ अन्यदागस्य संघेन महता नन्दिवर्द्धनः । तत्रोद्याने गुरुस्तस्थौ श्रुतसागरपारगः ||३०४ || तद्वन्दनार्थमद्वन्द्वं चातुर्वर्ण्य महाजनम् । निर्गच्छन्तं समालोक्य कारणं तावपृच्छताम् || १०५ ।। निवेदितं ततस्ताभ्यां द्विजेनैकेन साधुना । महच्छ्रमणसंघस्य वन्दनार्थमिति स्फुटम् ॥१०६॥ अस्मत्परः परः कोऽपि वन्दनीयोऽस्ति भूतले । पश्यामस्तस्य माहात्म्यमिति तौ मानिनौ गतौ ।। १०७ ॥ यह सुन चक्रवर्तीने फिर पूछा कि हे स्वामिन् ! यह यहाँ किसलिए आया है ? इसके उत्तर में धर्मचक्र प्रवर्तक सीमन्धर भगवान्ने चक्रवर्ती के लिए प्रारम्भसे लेकर सब समाचार कहा । साथ ही यह भी कहा कि उस बालकका प्रद्युम्न नाम है। वह सोलहवाँ वर्ष आनेपर सोलह लाभोंको प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ पुनः मिलेगा। प्रज्ञप्ति नामक महाविद्यासे जिसका पराक्रम चमक उठेगा ऐसा वह प्रद्युम्न इस पृथिवीपर समस्त देवोंके लिए भी अजय्य हो जावेगा ।। ९५-९७ ।। चक्रवर्तीने फिर पूछा - 'प्रभो ! प्रद्युम्नका चरित कैसा है ? और वह किस कारण से हरा गया ?' इसके उत्तर में सीमन्धर जिनेन्द्रने चक्रवर्ती के लिए नारदके सन्निधानमें प्रद्युम्नका निम्न प्रकार चरित कहा ||१८|| भरतक्षेत्र सम्बन्धी मगध देशके शालिग्राम नामक गांव में सोमदेव नामका एक ब्राह्मण रहता था || ९९|| अग्निकी स्वाहाके समान उसकी अग्निला नामकी ब्राह्मणी थी जो उसे बहुत ही सुख देनेवाली थी । उस ब्राह्मणीसे सोमशर्मा के अग्निभूति और वायुभूति नामके दो पुत्र हुए ॥१००॥ ये दोनों ही पुत्र, पृथिवीपर वेद तथा वेदार्थ में अत्यन्त निपुण हो गये । इन्होंने अपने प्रभावसे अन्य ब्राह्मणोंकी प्रभाको आच्छादित कर दिया तथा शुक्र और बृहस्पति के समान देदीप्यमान होने लगे || १०१ ॥ वेदार्थको भावनासे उत्पन्न जातिवादसे गर्वित, बकवास करनेवाले, माता-पिता के प्रिय वचनोंसे पले-पुसे ये दोनों पुत्र भोग-वासनामें तत्पर हो गये । जब वे सोलह वर्ष के हुए तो स्त्रियोंको ही स्वर्गं समझने लगे और परलोककी कथासे अत्यन्त द्वेष करने लगे ॥ १०२ - १०३ ॥ ५२१ तदनन्तर किसी समय श्रुतरूप सागरके पारगामी नन्दिवर्धन नामके गुरु विशाल संघ के साथ आकर शालिग्राम के बाहर उपवनमें ठहर गये ||१०४ ॥ चारों वर्णके महाजन आकुलतारहित हो उनकी वन्दना के लिए जा रहे थे सो उन्हें देख दोनों ब्राह्मण-पुत्रोंने उसका कारण पूछा || १०५ ॥ तदनन्तर एक सरलस्वभावी ब्राह्मणने उन्हें स्पष्ट बताया कि मुनियोंका एक बड़ा संघ आया है । उसीकी वन्दना के लिए हम लोग जा रहे हैं ॥ १०६ ॥ ब्राह्मणका उत्तर सुन दोनों पुत्र विचारने लगे कि 'पृथिवीतलपर हम लोगोंसे बढ़कर दूसरा वन्दनीय है ही कौन ? चलो हम भी उसका माहात्म्य देखें इस प्रकार विचारकर मानसे भरे दोनों पुत्र उपवनकी ओर चले ||१०७|| १. पृच्छति म. । २. 'महाश्रमण संघस्य' इति सुष्ठु भाति । ६६ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001271
Book TitleHarivanshpuran
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2003
Total Pages1017
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Literature, & Story
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy