SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धर्म-वीर सुदर्शन आँखों में सौन्दर्य सुधा से, ___ ठंडक-सी भर देता है । देखा ऐसा रूप आज तक, नहीं किसी भी नारी का । स्वर्ण-मूर्ति सी राज रही, __कुछ पार नहीं छवि प्यारी का ॥ चन्द्र-बिम्ब-सम मुख-मंडल पर, दिव्य मधुरिमा टपक रही । अंग-अंग पर ललित लुनाई, सुघड़ाई है झलक रही ।। अहा, इधर भी अजब-गजब की, मनमोहक छवि छाई है। बाल-युगल में अखिल विश्व की, रूप - राशि भर आई है ॥ कैसी सुन्दर अभिनव जोड़ी, सूर्य-चन्द्र - सी लगती है। जग-प्रसिद्ध नल-कूबर की, जोड़ी-सी असली लगती है। तप्त स्वर्ण-सा कान्तिमान, तन पूर्णतया है गठा हुआ । मन्दहास्य-युत आनन है, अरविन्द कमल-सा खिला हुआ । बाल्य काल की प्रकृति-चपलता, रंग में रंग बरसाती है । रूप-राशि में अपनी कुछ, .. . अभिनव ही छटा दिखाती है। २७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001218
Book TitleDharmavir Sudarshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1995
Total Pages200
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy