SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्वदेश-प्रेम मस्तक में राष्ट्रोत्थान की ही कल्पना घूमें; अपने निजी सुख-भोग पर ठोकर लगाता है। परमात्मा या देवता समझे प्रजा को ही; और तो क्या, रक्षणा-हित प्राण की बलि भी चढ़ाता है । सम्बन्ध राजा और प्रजा का है पिता सुत-सा; जग में 'अमर' है वह जो आजीवन निभाता है। उक्त कथन का पंडित ने भी, किया समर्थन समझा कर । दर्शाये सब भाव हृदय के, - बड़ी नम्रता दिखलाकर ॥ राजा ने भी राष्ट्र-हितों की, रक्षा का सम्मान किया । दब्बू या संकोचीपन से नहीं, . क्रोध अभिमान किया । ऊपर मृदुता, किन्तु चित के, __ अन्दर कटता भारी है। सेठ सुदर्शन के प्रति अति ही, घृणा भावना धारी है । सोचा-“वणिक, सुगुरु बन मुझको, शिक्षा देने आया है । स्यार सिंह के कान उमेठे, कैसा कलियुग छाया है ॥ मैं अवश्य इस गुस्ताखी का, इक दिन मजा चखाऊँगा । % - १४ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001218
Book TitleDharmavir Sudarshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1995
Total Pages200
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy