________________
कवि और कृतित्व ग्रन्थ पढ़ने एवं चिन्तन करने योग्य हैं । दोनों ग्रन्थ साधक जीवन के आधारभूत ग्रन्थ कहे जा सकते हैं । प्रवचन साहित्य १. उपासक आनन्द
६. अमर-भारती २. अहिंसा-दर्शन
१०. प्रकाश की ओर ३. सत्य-दर्शन
११. साधना के मूल-मन्त्र ४. अस्तेय-दर्शन
१२. पञ्च-शील ५. ब्रह्मचर्य-दर्शन
१३. पर्युषण-प्रवचन ६. अपरिग्रह-दर्शन
१४. अध्यात्म-प्रवचन-१, २, ३ ७. जीवन की पाँखें
१५. जीवन दर्शन ८. विचारों के नये मोड़ १६. सात वारों से क्या सीखें ? अन्य भी प्रवचन ग्रन्थ हैं, जो अभी अप्रकाशित हैं ।
समय-समय पर विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न वर्षा-वासों तथा विभिन्न प्रसंगों पर दिये गये प्रवचनों का प्रस्तुत पुस्तकों में संकलन है । गुरुदेव उपाध्याय श्री की पीयूषवर्षी दिव्य देशना में व्यक्तिगत, सामाजिक, पारिवारिक, नैतिक, राष्ट्रीय, आध्यात्मिक एवं धार्मिक जीवन के सभी पक्षों को उजागर करने वाले विचार हैं । गृहस्थ एवं संन्यस्त दोनों जीवन की साधना के लिए प्रवचन-साहित्य उपयोगी है, आज उसकी निरन्तर माँग बढ़ती जा रही है । उसकी लोकप्रियता में कमी नहीं ।
१. महावीर : सिद्धान्त और उपदेश; और २. विश्व-ज्योति महावीर; दोनों पुस्तकें भगवान महावीर से संबद्ध हैं ।
प्रथम पुस्तक में महाश्रमण महावीर के जीवन की अपेक्षा उनके सिद्धान्त एवं दिव्य-देशना (उपदेश) का सुन्दर विवेचन प्रस्तुत किया है । अन्त में भगवान के मूल वचन भी हैं।
द्वितीय पुस्तक में आध्यात्मिक दृष्टि से अनन्त ज्योतिर्मय महावीर का विश्लेषणात्मक विवेचन है । यह पुस्तक छोटी होती हुए भी अपने आप में अनूठी
निशीथ चूर्णि
· कवि श्री जी ने अनेक ग्रन्थों एवं आगमों का सम्पादन किया है, उनमें महत्त्वपूर्ण हैं—“निशीथ-चूर्णि" । यह विशालकाय आगम चार खण्डों में परिसमाप्त हुआ है । आचार-साधना के लिए निशीथ का महत्त्वपूर्ण स्थान है । मूल आगम सूत्र रूप में है । चूर्णि, भाष्य एवं नियुक्ति में मूल सूत्रों के भावों का विस्तृत विवेचन है । साधना की धारा किस प्रकार बहे और बहते-बहते कभी स्खलित हो जाये, तो उसे
(१४)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org