SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Chapter 18: The Great Liberation This chapter provides guidance on how to conduct oneself (13-17). It states that one should criticize, condemn, and censure those who engage in unrestrained behavior, ignorance, and falsehood, as well as all types of offenses, known and unknown (18-20). Maya (illusion) is described as something to be abandoned, not embraced. A virtuous person should criticize all their own faults, abandoning Maya and pride (21-23). The chapter then explores the question of who attains liberation. It states that only those who have shed the three poisons of Maya, etc., achieve liberation. These three poisons – falsehood, Maya, and attachment – are described as harmful, hindering the attainment of enlightenment and leading to endless cycles of rebirth if they remain in the mind during the time of meditation (24-29). Therefore, a vigilant seeker strives to eliminate these poisons from their heart to escape rebirth (24-29). The chapter also advises disciples to confess all their actions and inactions to their guru, and then follow the penance prescribed by the guru (30-32). It emphasizes the need to abandon all forms of violence, falsehood, stealing, sexual misconduct, and attachment in thought, word, and deed. It highlights the 8.4 million species in the world, stating that a soul is born in each of these species countless times (33-40). The chapter praises the concept of "Pandit-maran" (wise death), stating that parents, siblings, children, etc., are neither protectors nor saviors. Each soul acts alone and experiences the consequences of its actions alone. Individuals should remember the suffering in hell, heaven, and the human realm, as well as the death that awaits even in the heavenly realm, and strive for a wise death. A wise death can end countless cycles of rebirth (41-50). The chapter concludes by discussing the harmful nature of attachment to food, sensual pleasures, and possessions, urging their abandonment (51-60). It also advises the abandonment of anger, pride, Maya, greed, attachment, hatred, and thirst, and encourages the practice of the five great vows (61-70).
Page Text
________________ १८ महापच्चक्खाण पइण्णयं करने का उपदेश है (१३ - १७) । निन्दा, गर्हा, और आलोचना किसकी को जाए, इसके विषय में कहा गया है कि असंयम, अज्ञान और मिथ्यात्त्व आदि की निन्दा और गर्हा तथा ज्ञात-अज्ञात सभी प्रकार के अपराधों की आलोचना करनी चाहिए ( १८-२० ) । माया के विषय में कहा गया है कि वह अपनाने के लिए नहीं वरन् त्यागने के लिए होती है । साधु को अपने समस्त दोषों की आलोचना माया एवं मद त्यागकर करनी चाहिए (२१-२३) । कौन जीव सिद्ध होता है ? इस विषयक निरूपण करते हुए कहा गया है कि वही जीव सिद्ध होता है, जिसने माया आदि तीन शल्यों का मोचन कर दिया हो । मिथ्या, माया और निदान इन तीनों शल्यों को अनिष्टकारी बतलाते हुए कहा है कि समाधिकाल में यदि ये शल्य मन में उपस्थित रहते हैं तो बोधि की प्राप्ति दुर्लभ हो जाती है, परिणाम स्वरूप जीव अनन्तसंसारी हो जाता है । इसलिए सजग साधक पुनर्जन्म से बचने के लिए इन शल्यों को हृदय से निकाल फेंकता है (२४-२९) । इसमें शिष्य के लिए यह उपदेश है कि उसे अपने द्वारा किये गये सभी कार्य अकार्य को गुरु के समक्ष यथारूप कह देना चाहिए और फिर गुरु जो प्रायश्चित दे, उसका अनुसरण करना चाहिए (३०-३२) । सभी प्रकार की प्राण-हिंसा, असत्यवचन, अदत्तग्रहण, अब्रह्मचर्य और परिग्रह को मन, वचन व काया से त्यागने का भी निर्देश है। लोक में योनियों के चौरासी लाख मुख्य भेद बतलाते हुए कहा है कि जीव प्रत्येक योनि में अनन्तबार उत्पन्न होता है (३३ - ४०) । पण्डितमरण को प्रशंसनीय बताते हुए कहा गया है कि माता-पिता, भाई-बहिन, पुत्र-पुत्री ये सभी न तो किसी के रक्षणकर्ता है और न ही त्राणदाता | जीव अकेला ही कर्म करता है और उसके फल को भी अकेला ही भोगता है । व्यक्ति को चाहिए कि वह नरक-लोक, तियंच-लोक और मनुष्य-लोक में जो वेदनाएँ हैं उन्हें तथा देवलोक में जो मृत्यु है, उन सबका स्मरण करते हुए पण्डितमरण पूर्वक मरे । क्योंकि एक पण्डित - मरण सैंकडों भव-परम्परा का अन्त कर देता है ( ४१-५० ) । सचित्त आहार, विषयसुख एवं परिग्रह आदि की विशेष चर्चा करते हुए इन्हें दु:खदायक बतलाया है तथा इनका त्याग करने की प्रेरणा दी गई है (५१-६० ) । साथ ही क्रोध, मान, माया, लोभ, राग, द्वेष और तृष्णा को त्यागने तथा महाव्रतों का पालन करने का उपदेश है (६१-७० ) । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001140
Book TitleAgam 26 Prakirnak 03 Maha Pratyakhyan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPunyavijay, Suresh Sisodiya, Sagarmal Jain
PublisherAgam Ahimsa Samta Evam Prakrit Samsthan
Publication Year1991
Total Pages115
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_mahapratyakhyan
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy