________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
नियमावली श्री आत्मानन्द जैन ट्रेक्ट सोसायटी अम्बाला शहर १-इस का मेम्बर हरएक होसकता है। २- इसका चन्दा कम से कम १) वार्षिक है । अधिक देने का
हरएक को अधिकार है। जो महाशय एक साथ ५०) रु.
इस ट्रैक्टसोसायटी को देंगे वह इस के लाइफ मेम्बर । समझे जावेंगे। उनसे वार्षिक चन्दा कुछनहीं लिया जावेगा ३- इस सोसायटी का वर्ष १ जनवरी से प्रारंभ होता है।
जो महाशय मेंबर होंगे वे चाहे किसी महीने में मेंबर हों किन्तु चन्दा उनसे ता० १ जनवरी से ३१ दिसम्बर तक
का लिया जावेगा। ४-जो महाशय अपने खर्च से कोई टैक्ट इस सोसायटी द्वारा
प्रकाशित कगकर बिना मूल्य वितीर्ण करना चाहें, उनका
नाम टू क्ट पर छपवाया जायगा। ५-- जो ट्रक्ट यह सोसायटी छपवाया करेगी वे हरएक मेम्बर के पास विना मूल्य भेजे जाया करेंगे ।
निवेदक:
सेक्रेटरी
For Private and Personal Use Only