Book Title: Tapagachhiya Tithi Pranalika Ek Tithi Paksh
Author(s): Vijaynandansuri
Publisher: Vijaynandansuri

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ तपागच्छ की प्ररूपणा की प्राचीन मर्यादा, अहमदाबाद, डहेळा के उपाश्रय की होने से डहेळा के उपाश्रय की और लवार के उपाश्रय की प्रणालिकी अनुसार संवत्सरी, तिथि तथा पंचांग-मान्यता की आचरणा हम सब और तपागच्छ श्री चतुर्विध संघ करते आ रहे हैं और भविष्य में भी इहेळा के उपाश्रय व लवार के उपाश्रय में संवत्सरी, तिथि, और पंचांग-मान्यता की जो प्रणालिका अपनायेंगे वही प्रणालिका का आचरण हम भी करेंगे । विजयनन्दनसूरि

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17