Book Title: Swadhyaya Shiksha
Author(s): Dharmchand Jain
Publisher: Akhil Bharatiya Sahitya Kala Manch

View full book text
Previous | Next

Page 173
________________ मुणोत फाउण्डेशन, मुम्बई द्वारा धार्मिक पाठशालाएँ संचालित सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल, जयपुर के अन्तर्गत श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ, जोधपुर द्वारा मुणोत फाउण्डेशन, मुम्बई के सहयोग से बालक- बालिकाओं को नैतिक एवं धार्मिक दृष्टि से सुसंस्कारित करने के उद्देश्य से श्री महावीर जैन धार्मिक पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है। ये पाठशालाएँ धर्म- शिक्षण के क्षेत्र में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई हैं। फाउण्डेशन के द्वारा वर्तमान में २४ पाठशालाएँ चल रही हैं। इन पाठशालाओं का स्वाध्याय संघ के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर मार्गदर्शन किया जाता है। प्रायः स्थानीय अध्यापक ही शिक्षण का कार्य करते हैं। जो संघ अपने यहाँ धार्मिक पाठशालाएँ चलाने में रुचि रखते हों वे स्वाध्याय संघ, जोधपुर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। -सुशीला बोहरा, संयोजक श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ, घोड़ों का चौक, जोधपुर-342001(राज.) ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्थानीय शिविर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के नियमानुसार इस वर्ष १७ मई २००३ से ३० जून २००३ तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अवकाश के समय विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक शिक्षण शिविर आयोजित करने का संघ ने निर्णय लिया है। श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ, जोधपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थानीय शिविर आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम बनाया जा रहा है। कोई भी संघ अपने यहाँ स्थानीय शिविर आयोजित करवाना चाहते हों तो यथाशीघ्र अपनी स्वीकृति इस कार्यालय को भिजवाने का श्रम करावें। शिविर कम से कम ५ दिन अथवा अधिक से अधिक ७ दिन का रहेगा। इच्छुक संघ ग्रीष्मकालीन समयावधि में कितने दिन का व कौनसी तिथियों को शिविर आयोजित करवाना चाहते हैं, स्वाध्याय संघ कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड की आगामी परीक्षा २७ जुलाई २००३ को अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड की कक्षा १ से ११ तक की आगामी परीक्षा २७ जुलाई २००३, रविवार को दोपहर १२ से ३ बजे तक आयोजित की जायेगी। १६ जनवरी २००३ को आयोजित परीक्षा में जिन्होंने भाग लिया है, उन्हें आगामी परीक्षा हेतु अब आवेदन-पत्र भरकर भिजवाने की आवश्यकता नहीं है। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को अगली कक्षा का तथा अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को पुनः उसी कक्षा का प्रवेश-पत्र भेजने की व्यवस्था बोर्ड कार्यालय द्वारा की जा रही है। नये परीक्षार्थियों एवं दसवीं-ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वालों को ही आवेदन-पत्र भरकर बोर्ड कार्यालय को भिजवाना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिये सम्पर्क करें- अ.भा. श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, घोड़ों का चौक, जोधपुर-342001 (राज.) फोन नं. 0291-2630490, फैक्स -2636763 स्वाध्याय शिक्षा 160 SXo Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 171 172 173 174