________________
108 : श्रमण, वर्ष 66, अंक 1, जनवरी-मार्च 2015 मणोत, फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष रतनलाल सी० बाफना, राज्यसभा सांसद ईश्वरलाल ललवाणी, रत्नसंघ के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र बाफना, दलुभाऊ जैन आदि महानुभावों ने उन्हें एक लाख रुपये की सम्मान राशि, स्मृति-चिह्न, प्रशास्ति-पत्र, पगड़ी, शॉल और माला से सम्मानित किया। रतनलाल सी. बाफना ने बताया कि अहिंसा और शाकाहार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित, १९९१ में स्थापित यह पुरस्कार अब तक २९ व्यक्तियों और ४ संस्थाओं को दिया जा चुका है।
*****