________________
106 : श्रमण, वर्ष 66, अंक 1, जनवरी-मार्च 2015 कार्यशाला का आयोजन १५ से २९ मई २०१५ तक डॉ. श्रीप्रकाश पाण्डेय के निदेशकत्व तथा डॉ० राहुल कुमार सिंह के संयोजकत्व में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में हेमचन्द्र के प्राकृत व्याकरण के साथ-साथ प्राकृत काव्य एवं कथा साहित्य से सम्बन्धित ग्रन्थों का अध्यापन डीलिंग पद्धति से किया जाएगा। साथ ही अन्य विधाओं पर भी विशिष्ट व्याख्यान होंगे।
**