________________
हम सभी की हार्दिक मंगलकामना है कि आप पूर्ण स्वस्थ रहकर जिन शासन की गरिमा में सदा अभिवृद्धि करते रहें ।
Jain Education International
श्रमण : ४७
-
For Private & Personal Use Only
चंदनमल 'चाँद' का निधन
प्रबुद्ध चिन्तक, साहित्यकार, कवि, भारत जैन महामंडल के महामंत्री एवं 'जैन जगत' मासिक के सम्पादक श्री चंदनमल 'चाँद' का दिनांक २ सितम्बर ९४ को आकस्मिक निधन हो गया। आपका जन्म २८ अक्टूबर, १९३६ को राजस्थान के चुरू जिला स्थित श्री डूंगरगढ़ में हुआ था । आप एक जाने-माने लेखक, उपन्यासकार, कवि एवं प्रखर वक्ता थे । आपकी लगभग ३५ पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें मार्मिक संकलन, प्रेरक लेख संग्रह, मुक्तक एकांकी संग्रह एवं यात्रा संस्मरण आदि उल्लेखनीय हैं। आप भारत जैन महामंडल के पिछले पन्द्रह वर्षों से लगातार मंत्री रहे। आपको 'समाज गौरव' एवं 'मरुधर वीर' उपाधियों से अलंकृत किया गया था। आपके निधन से जैन समाज की अपूरणीय क्षति हुई है । पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
श्री दिनेश मुनि जी म०
www.jainelibrary.org