________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समाचार सार प. पू. राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का
सीमन्धरस्वामी महातीर्थ, महेसाणा में भव्य चातुर्मास प्रवेश दिनांक-०२-०७-२०१७ को सीमन्धरस्वामी महातीर्थ महेसाणा के प्रांगण में जिनशासन के महान प्रभावक राष्ट्रसन्त आचार्य श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा, गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म. सा., पर्यायस्थविर श्री नीतिसागरजी म. सा., मुनिश्री कैलासपद्मसागरजी म. सा., मुनिश्री पुनीतपद्मसागरजी, तथा मुनिश्री भुवनपद्मसागरजी, उपनगर श्रीसंघ में चातुर्मास विराजित प. पू. आचार्य श्री नीतिसूरीश्वरजी म. सा., प. पू. गच्छाधिपति आ. श्री हेमप्रभसूरीश्वरजी म. सा., प. पू. आचार्य श्री रामचंद्रसूरीश्वरजी म. सा. के समुदायवर्ती मुनिप्रवर श्री वैराग्यरुचिविजयजी म. सा. आदि श्रमण-श्रमणी भगवन्तों तथा अध्यात्मयोगी आचार्य श्रीमद बुद्धिसागरसूरि समुदाय की सध्वीवर्या श्री पुण्यप्रभाश्रीजी, साध्वी श्री प्रशीलयशाश्रीजी, साध्वी श्री पद्मकीर्तिश्रीजी, साध्वी श्री चन्द्रकीर्तिश्रीजी, साध्वी श्री पुण्यकीर्तिश्रीजी, साध्वी श्री कुसमश्रीजी म. सा. की शिष्या साध्वी श्री कल्पगुणाश्रीजी, साध्वी श्री रत्नमालाश्रीजी, साध्वी श्री कल्परत्नाश्रीजी, साध्वी श्री नीलरत्नाश्रीजी तथा साध्वी श्री हर्षनंदिताश्रीजी म. सा. आदि श्रमणी भगवन्तों के भव्य चातुर्मास प्रवेश के निमित्त हजारों गुरुभक्तों तथा श्रद्धालुजनों ने इस अवसर पर पधारकर प्रसंग की शोभा में वृद्धि की.
श्रावण कृष्णपक्ष, अष्टमी, दि. २८-०७-२०१७ को तीर्थंकर श्री नेमिनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक एवं साध्वी भगवंत श्री पुण्यप्रभाश्रीजी म. सा. के संयम जीवन के ६९वें वर्ष में पदार्पण एवं ७७वें जन्मदिवस के निमित्त जिनालय में विशेष मंत्राभिषेक तथा महापूजा, सन्ध्या का सुन्दर आयोजन किया गया है.
महेसाणा के ट्रस्टी श्री सेवन्तीभाई मोरखीया ने बताया कि परमगीतार्थ, जगद्गुरु पूज्य आचार्यदेव श्रीमद विजयहीरसूरीश्वरजी म. सा. के पुण्य दिवस तथा महान शासन प्रभावक, हम सबके परम उपकारी राष्ट्रसन्त पूज्य आचार्यदेव श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा के ८३वें जन्मोत्सव के मंगल अवसर पर भादरवा शुक्ल-११,१२ दि. २,३-०९-२०१७ शनिवार व रविवार को देव-गुरु-भक्ति उत्सव तथा भव्य समारोह का आयोजन किया गया है.
इस चातुर्मास प्रवेशोत्सव के अवसर पर शेठ आणंदजी कल्याणजी पेढी के ट्रस्टी श्री श्रीपालभाई आर. शाह, शंखेश्वरतीर्थ के ट्रस्टी श्री श्रेयकभाई शाह, श्री कल्पेशभाई वी. शाह, गुजरात राज्य के उप मुख्यमन्त्री श्री नितिनभाई पटेल, दीव-दमन, दादरानगर हवेली, शेलवास के एडमिनिस्ट्रेटर श्री प्रफुल्लभाई पटेल, महेसाणा नगर के मेयरश्री, डी. वाई एस. पी., सूरत शहर के विधायक आदि महानुभाव उपस्थित थे.
For Private and Personal Use Only