Book Title: Shrutsagar 2014 09 Volume 01 04
Author(s): Kanubhai L Shah
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir सितम्बर-२०१४ 31 श्रुतसागर शासन के महान आचार्य जगद्गुरु विजय हीरसूरिजी महाराज साहब की पुण्यतिथि है. उनका जीवन कितना महान था इसका इतिहास साक्षी है. मेरे लिए तो आप सभी बस ऐसी भावना व्यक्त करें कि मेरा मृत्यु महोत्सव बन जाए, मेरा बार-बार जन्मोत्सव नहीं मनाया जाए, मेरे भव का विसर्जन हो. पूज्यश्री की जन्मभूमि अजीमगंज श्रीसंघ की ओर से निर्मित पूज्यश्री के जीवनझांकी की सी. डी. प्रदर्शित की गई. इस मंगलमय अवसर पर जीवदया के लिए अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की गई. मन्दिर व धर्मशालाओं को सुन्दर ढंग से सजाया गया था. श्रद्धालुओं के लिए सुन्दर आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी. सभी कार्यक्रम पूर्ण धार्मिक वातावरण में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ. राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरिजी का अगला चातुर्मास सेटेलाइट जैन श्वे. मू. पू. संघ, अहमदाबाद में घोषित परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य देव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का वर्ष २०१५ का चातुर्मास श्री सेटेलाइट जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, अहमदाबाद में होना निश्चित हुआ है. सेटेलाइट संघ के अग्रणियों ने श्री नाकोड़ाजी तीर्थ पर पूज्यश्री से निवेदन किया कि आप अपने शिष्य-प्रशिष्यों के साथ वर्ष २०१५ के चातुर्मास का लाभ हमारे संघ को प्रदान करें. सेटेलाइट संघ की भावना को देखते हुए पूज्यश्री अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की. पूज्यश्री की स्वीकृति मिलते ही उपस्थित सभी श्रद्धालु आनन्दित होकर झूमने लगे. राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरिजी के ५ शिष्य-प्रशिष्यों को आचार्य पदवी प्रदान की जाएगी श्री नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष श्री अमृतलालजी जैन ने पूज्य आचार्य देव श्री पद्मसागरसूरिजी म.सा. से निवेदन किया कि आप अपने शिष्य-प्रशिष्यों में से जो योग्य हैं उनके आचार्य पद प्रदान करने का कार्यक्रम का लाभ हमारे संघ को प्रदान करें तथा तिथि की घोषणा करें. पूज्यश्री ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए अपने ५ शिष्य - प्रशिष्यों को १ दिसम्बर, २०१४ को आचार्य पदवी प्रदान करने की घोषणा की. आचार्य देव ने पंन्यास श्री देवेंद्रसागरजी म. सा. पंन्यास श्री हेमचंद्रसागरजी म.सा., पंन्यास श्री विवेकसागरजी म.सा., पंन्यास श्री अजयसागरजी म.सा. एवं मुनि श्री विमलसागरजी म.सा. को आचार्य पद से विभूषित करने की घोषणा की. For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36