Book Title: Sadhutva ke Adarsh Pratiman Acharya Hastimalji Author(s): Mahavirmal Lodha Publisher: Z_Jinvani_Acharya_Hastimalji_Vyaktitva_evam_Krutitva_Visheshank_003843.pdf View full book textPage 2
________________ . 248 * व्यक्तित्व एवं कृतित्व समता भाव के कारण आचार्य श्री सच्चे श्रमण थे, तप के कारण तपस्वी थे, ज्ञान के कारण मुनि थे, गुणों से साधु थे / आचार्य श्री सचमुच जैन-जगत के आलोकमान भास्कर, श्रमण संस्कृति के महा कल्पवृक्ष, महामनीषी प्रज्ञा-पुरुष, इतिहास-पुरुष, युगांतकारी विरल विभूति सिद्ध पुरुष, अहिंसा, दया और करुणा के सागर, ज्ञान के शिखर, साधना के शृंग, युग द्रष्टा और युगस्रष्टा थे। -सी-७, भागीरथ कॉलोनी, चौमूं हाउस, जयपुर-१ गजेन्द्र प्रवचन-मुक्ता * सर्वजनहिताय–सबके हित के लिये जो काम किया जाय वही अहिंसा है। * यदि अहिंसा को देश में बढ़ावा देना है तो उसके लिये संयम जरूरी होगा। * संयम में रही हुई अात्मा मित्र और असंयम में रही हुई आत्मा शत्रु है / * सिद्धि में रुकावट डालने वाला आलस्य है, जो मानव का परम शत्रु है। * आनन्द भौतिक वस्तुओं के प्रति राग में नहीं, उनके त्याग में है। * कामना घटाई नहीं कि अर्थ की गुलामी से छुटकारा मिला नहीं। * तपस्वी वह कहलाता है जिसके मन में समता हो। * दान तब तक दान नहीं है जब तक कि उसके ऊपर से मम भाव विसर्जित न हो। * धर्म की साधना में कुल का सम्बन्ध नहीं, मन का सम्बन्ध है। * किसी के पास धन नहीं है, पर धर्म है तो वह परिवार सुखी रह सकता है। * मन, वचन और काया में शुभ योग की प्रवृत्ति होना पुण्य है। * भावहीन क्रिया फल प्रदान नहीं करती। भाव क्रिया का प्राण है। * श्रावक-समाज के विवेक से ही साधु-साध्वियों का संयम निर्मल रह सकता है। * मरण-सुधार जीवन-सुधार है और जीवन-सुधार ही मरण-सुधार है / __ -प्राचार्य श्री हस्तीमलजी म. सा. Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2