Book Title: Pushkarmuni Smruti Granth
Author(s): Devendramuni, Dineshmuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 843
________________ Jain Education International For Private & Personal (Only गुरु एक ऐसा दिव्य दीपक है. जिसकी माटी की देह बिखर जाने के बाद भी उसकी ज्ञान- रश्मियाँ आलोक वर्तिका बनकर हजारों-हजार पथिकों का पथ आलोकित करती रही है साधना के शिखर पुरुष गुरुदेव श्री पुष्कर मुनिजी ऐसे ही गुरु थे, जिन्होंने अपने भीतर के गुरु को जगाया, जिप-तप ध्यान योग की ज्योति में तपाया और असीम आत्म-ऐश्वर्य प्राप्त कर कृत कृत्य हुए। उनके चरणों में जो भी आया उसे मुक्त हाथों से बीटा-सद्भावों का उजाला, विघ्न भय हारी मंगल पाठ का प्रसाद: जीवन को सुखमय आनन्दमय बनाने वाला अनन्त आत्म-ऐश्वर्य । उनके चरणों में बैठने वाला हर सांस में आत्म-उल्लास की सुगंध का अहसास पाता था। हर पल शांति की जीवनदायी शीतल फुहारों से स्फूर्ति और संचेतना का अनुभव करता था। उनका चरण-स्पर्श तो दूर, उनका सान्निध्य भी मन की छाया की भाँति मनोवांछित देने वाला था। -आचार्य देवेद्र मनि www.janelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 841 842 843 844