Book Title: Prachin Jain Itihas Sangraha Part 04 Jain Dharm ka Prachar
Author(s): Gyansundar Maharaj
Publisher: Ratnaprabhakar Gyanpushpamala
View full book text
________________ मारवाड़ का महान् प्रभाविक तीर्थ श्री कापरड़ा जी का > hok चौमंजिल और चौमुखा मन्दिर बड़ा ही रमणीय और भूमि से 65 फीट ऊँचा है। और यहाँ की श्री स्वयंभू पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति भी हरे पाषाण की आलीशान अपने शान की भारत में एक ही है। अतएव निवेदन है कि सहकुटुम्ब जरूर यात्रा पधार आत्म कल्याण करें / व अभी तीन साल से एक जैन बोर्डिङ्ग भी विद्यालय सहित चल रहा है। उसके भी निरीक्षण का लाभ उठावें / फक़त् निवेदकदफ्तरी जवाहरलाल जैन Master-S.S. P. Jain. V., Kapardaji. K