Book Title: Pacchkhan Margdarshika
Author(s): Arvindsagar
Publisher: Shantidham Jain Tirth

View full book text
Previous | Next

Page 158
________________ 156 श्री शांतिधाम जैन तीर्थ (श्री जैन आश्रम) आशीर्वाद दाता : राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. मार्गदर्शक : पूज्य पंन्यास श्री अरुणोदयसागरजी म. पूज्य गणिवर्य श्री अरविंदसागरजी म. > जहां पर श्रेष्ठसंयमी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म.सा. के करकमलों से प्रतिष्ठित शांतिदायक श्री शांतिनाथ भगवान का भव्य मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। . > जहाँ पर दिवंगत सा. श्री विबोधश्रीजी म. की दिव्य कृपा संस्था के एक-एक कण को जीवन्तता प्रदान करती है। > जिस संस्था में वृद्धावस्थावाले जैन श्रावक-श्राविकाओं की हर क्षण सेवा-शुश्रुषा-रोगनिदान-आवास-भोजन-समाधि अर्पण करने की सुविधा सदैव उपलब्ध है। ऐसे श्री शांतिधाम जैन तीर्थ (श्री जैन आश्रम - वटवा) में आप को पधारने का सहर्ष आमंत्रण है। » संस्था में भोजनशाला की समुचित सुविधा है। __ श्री शांतिधाम जैन तीर्थ - श्री जैन आश्रम रेल्वे स्टेशन रोड, वटवा, अहमदाबाद - ३८२ ४४० ___ फोन : (०७९) ५८३२८४६

Loading...

Page Navigation
1 ... 156 157 158 159 160