Book Title: Mahavira Jayanti Smarika 1975
Author(s): Bhanvarlal Polyaka
Publisher: Rajasthan Jain Sabha Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 443
________________ 13. दीपावली व दीक्षा दिवस पर मानव राहत व जीव दया कार्यक्रमों में 5000) २० पांच हजार रुपये की धन राशि खर्च की गई। 14. , समिति की प्रेरणा से अधिवक्ता श्री थानचन्द की महता ने एक रोग निवारण बैंक हेतु 50000) पचास हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है। प्रचार कार्य सम्बन्धी योजना :-- 15. भगवान महावीर के जीवन व सिद्धान्तों से सम्बन्धित रुपये 10000) रु० दस हजार रुपये की लागत की पुस्तकों का स्थानीय स्कूलों में वितरण किया गया। भगवान महावीर के जीवन पर पाषारित भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर द्वारा "वैशाली का अभिषेक" टाऊन हाल जोधपुर में विश्व विख्यात कठपुतली प्रदर्शन के छः कार्यक्रम प्रदर्शित किये गये। 11. स्थानीय प्रजायबघर में महावीर कक्ष की स्थापना की गई है। 18. जन स्थापत्य कला कृतियों की एक प्रदर्शनी प्रसिद्ध कलाकार श्री कान्ती रांका द्वारा टाऊन हाल जोधपुर में लगाई गई। विकलांगों की सहायतार्थ कार्यक्रम :-- 19. विकलांगों की सहायतार्थ 51000) रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया जिसमें -: ( से 32000) रुपये एकत्रित किये जा चुके हैं। .. 1. बूदी में कीर्ति स्तम्भ की स्थापना के लिये 5000) रु० की स्वीकृति नगरपालिका बूदी द्वारा दी गई है व 5000) रु० का चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है। इससे रघुवीर भवन के सामने के तिकोणे पर कीर्ति स्तम्भ की स्थापना की जाने वाली है। .5 2. अस्पताल में वार्ड बनाये जाने हेतु चंदा इकट्ठा किया जा रहा है । इसके लिये एक कमरा श्री मदनमोहन जी मालिक फर्म दौलतराम कुन्दनमल जी द्वारा बनाया जावेगा व शेष कार्य जन-सहयोग द्वारा होगा। 13. दिगम्बर जैन समाज द्वारा केशवराय पाटन के मंदिर में द्रव्य संग्रह पुकराने पर निर्माण कराये जाने हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है एवम् कार्य काफी पूरा भी हो चुका है। 2, 4. तालेडा में धर्मशाला बनाये जाने हेतु कार्यवाही चालू है। महावीर पार्क के लिये राज्य सरकार से आर्थिक सहायता अपेक्षित है। यदि इस कार्य के लिये कुछ सहायता मिल जावे तो यह कार्य शीघ्र ही पूरा हो जावेगा। P एक सड़क बाजार से लेकर मंदिर व दादाबाड़ी के रास्ते जाती हुई राणीसति रोड़ से मिलाई गई जिसका नाम महावीर मार्ग दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 441 442 443 444 445 446