Book Title: Mahavir aur Hamara Kartavya Author(s): Darbarilal Kothiya Publisher: Z_Darbarilal_Kothiya_Abhinandan_Granth_012020.pdf View full book textPage 2
________________ 5. बन्दर, कुत्ते, बिल्ली आदिपर वैज्ञानिक प्रयोग न किये जायें। सृष्टिके प्रत्येक प्राणीको जीवित रहनेका अधिकार है। 6. हीन, पतित, लूले-लंगड़े और गरीबोंके जीवनका विकास किया जाय और उनकी रक्षा की जाय / 7. उद्योग, व्यापार और लेन-देनके व्यवहार में भ्रष्टाचार न किया जाय और परिहार्यं हिंसाका वर्जन किया जाय। 8. धर्मके नामसे देवी-देवताओंके समक्ष होनेवाली पशुबलिको रोका जाय / 9. जीवित जानवरोंको मारकर उनका चमड़ा निकालनेका हिंसक कार्य बन्द किया जाय / 10. नैतिक एवं अहिंसक नागरिक बननेका व्यापक प्रचार किया जाय। विश्वास है कि इस विषयमें अहिंसाप्रेमी जोरदार एवं व्यापक आन्दोलन करेंगे / DDDcom SHINTATE S -174 - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2