________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
( २ )
महाराज छत्रसाल -- महाराष्ट्र में महाराज शिवाजीने जो काम किया वही काम बुन्देलखण्ड में महाराज छत्रसालने किया है। उनका यह जीवनचरित्र बड़ी ओजस्विनी भाषामें लिखा गया है और चरित्रकी कोई बात छूटने नहीं पायी है । मूल्य आठ आना ।
आरोग्य और उसके साधन - महात्मा गान्धीकी गुजराती पुस्तक 'आरोग्य विषे सामान्य ज्ञान' का अनुवाद | पुस्तकर्मे आरोग्य प्राप्त करने के सरल, स्वाभाविक व अमोघ उपाय बतलाये गये हैं। गान्धीजीकी लिखी पुस्तक ! फिर कहना ही क्या ! मूल्य छः श्राना ।
सामान्य-नीति-काव्य - वर्तमान परिस्थितिपर घटनेवाले पद्योंका संग्रह है जिसमें नीतिका उपदेश दिया है । मूल्य तीन आना ।
भर्तृहरीशतक - महाराज भत्तृहरीजीके नीति, शृंगार और वैराग्य तीनों शतकोंका पद्य में अनुवाद | मूल्य बारह आना ।
मंत्री, ग्रन्थप्रकाशक समिति,
नं०-४ पत्थरगली, बनारस सिटी ।
For Private And Personal