Book Title: Kaka Saheb Kalelkar Abhinandan Granth
Author(s): Yashpal Jain and Others
Publisher: Kakasaheb Kalelkar Abhinandan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 326
________________ १९३८ : अगस्त से 'सर्वोदय' मासिक का प्रकाशन प्रारंभ । १९३९ अक्टूबर से सबकी बोली' का प्रकाशन 'बुनियादी हिन्दी' की घोषणा राष्ट्रभाषा की वैज्ञानिक शीघ्रलिपि हिन्दी लेखन यंत्र । १९४२ : मई में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा की स्थापना। अगस्त में 'भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू | आगाखान महल में महादेवभाई देसाई की मृत्यु | १९४३ - १९४४ : मध्य प्रान्त और दक्षिण भारत की जेलों में २२ फरवरी आगाखान महल में कस्तूरबा गांधी का स्वर्गवास । १९४५ सीवनी ( म०प्र०) जेल से छूटे हिन्दुस्तानी के प्रचार का काम किया। १९४६ अहमदाबाद आदि स्थानों में षष्ट्यब्दी पूर्ति के उत्सव मनाये गये । १९४७ : १५ अगस्त, विभाजन के साथ भारत स्वतंत्र । १९४८ : ३० जनवरी, गांधीजी की हत्या । गांधी स्मारक - निधि की स्थापना । भारत सरकार की हिन्दी शॉर्ट हैंड और टाइप रायटर समिति के अध्यक्ष सर्वसेवा संघ की स्थापना । १९४६ : बम्बई में गांधी स्मारक संग्रहालय की स्थापना । १९५० मई से अगस्त, पूर्वी अफ्रीका की यात्रा (युगांडा, केनिया, टांगानिका, जंजीबार), इन देशों के साथ रुडा, उहंडी भी जो कांगों के पास हैं। हिन्दुस्तानी प्रचार सभा के सभापति इंडियन कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स के उपाध्यक्ष । 1 १९५१ : गांधी स्मारक संग्रहालय का, जिसके काकासाहेब डायरेक्टर थे, स्थानांतर बम्बई से दिल्ली को । १९५२ राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा के सदस्य मनोनीत हिन्दुस्तानी तालीमी संघ ( बुनियादी तालीम ) के अध्यक्ष पहली यूरोप यात्रा (स्वीट्जरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैण्ड, पुर्तगाल) इसके बाद पश्चिम अफ्रीका, गोल्डकोस्ट (घाना) नाइजीरिया और मिस्र की यात्रा । १९५३ : राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त पिछड़ी जाती आयोग के अध्यक्ष, इसी सिलसिले में भारत भ्रमण । १९५४ : जापान यात्रा (पहली बार ) और भारत भ्रमण । १९५५ पिछड़ी जातियों के आयोग की रिपोर्ट प्रकाशित। १९५६ सम्पूर्ण गांधी वाङमय प्रकाशन की सरकारी योजना के सलाहकार मण्डल में नियुक्ति । १९५७ : दूसरी बार जापान की यात्रा। चीन की यात्रा । थाईलैण्ड और कम्बोज ( अंकोरवाट और अंकोर - धाम) का प्रवास | १९५८ : इंग्लैण्ड, वेस्टइंडीज, ट्रिनीडाड, ब्रिटिश गियान, सूरीनाम, संयुक्त राष्ट्र अमरीका की यात्रा। दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य मनोनीत । १९५८ पूर्व अफ्रीका के चारों देशों के प्रवास के बाद मारीशस, रियूनियन, गंडेगास्कर (मैलेगासी) की यात्रा | गुजराती साहित्य परिषद् के बीसवें सम्मेलन ( अहमदाबाद) के सभापति । १९६० : सरकारी हिन्दी विश्वकोश समिति के सदस्य । १९६१ : अहमदाबाद में कालेलकर अध्ययन-ग्रंथ अर्पित किया गया। १९६२: जापान की तीसरी बार यात्रा; रूस में ताशकन्द, मास्को यास्नाया पोलियाना और लेनिनग्राड की यात्रा । १९६४ : राज्यसभा से निवृत्त राष्ट्रपति की ओर से 'पद्म विभूषण' से सम्मानित बिहार के समन्वयआश्रम में अभिरुचि का आरम्भ . ३१२ / समन्वय के साधक

Loading...

Page Navigation
1 ... 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336