Book Title: Kailashsagarsuriji Jivanyatra
Author(s): Anandsagarsuri, Sagaranandsuri
Publisher: Mahavir Jain Aradhana Kendra Koba

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ निःस्पृही और अप्रमत्त साधक जिनशासन में अपूर्व लोकप्रियता और ऊँची प्रतिष्टा पाने के बावजुद भी आचार्यश्री ने अपने स्वार्थ के लिए कभी उसका उपयोग नहीं किया । इतना सारा मान-सम्मान होते हुए भी आपका जीवन अत्यंत सादगी पूर्ण था । किसी भी प्रकार की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं और शिकायतों से आप हमेशा परे थे । उग्रविहार और शासन की अनेक प्रवृत्तिओं में व्यस्त होते हुए भी आप अपने आत्मचिन्तन, स्वाध्याय और ध्यानादि आत्मसाधना के लिए पूरा-पूरा समय निकाल लेते ध । शारीरिक प्रतिकूलताओं के बीच भी आप आत्महित के लिए सदा जाग्रत रहते थे । आप श्री के जीवन का एक ही नहामंत्र था- 'आत्मश्रेय के लिए हमेशा जाग्रत रहो ।' शासन-प्रभावना शासन के महान प्रभावक के रूप में आचार्यश्री सदियों तक भुलाए नहीं जा सकेंगे । आपश्री के वरद हाथों ले हुई शासन प्रभावना का तो एक लम्बा इतिहास है । आपश्री के हाथों लगभग ६३ अञ्जनशलाकाएँ, ८० जिनमदिरों की प्रतिष्ठा, अनेक जिनमंदिरों का जीर्णोद्धार, ३० से भी अधिक उपधानतप की आराधनाएँ आदि शासन-प्रभावना के अनेक कार्य सम्पन्न हुए | आप श्री के हाथों से अजन हुई मूर्तियों की संख्या ९.००० से भी अधिक है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34